18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादी-नानी की कहानी, सुना रहे यू ट्यूब की जुबानी, इंटरनेट से पहुंचा रहे विदेशी हवाओं में भारतीय संस्कार

बचपन की यादें सहेज रहे हैं हमेशा के लिए...

less than 1 minute read
Google source verification
dadi-nani ki kahaniyan

dadi-nani ki kahaniyan

दादा-दादी, नाना-नानी के सान्निध्य में गुजरा बचपन जीवन का सबसे खूबसूरत अध्याय होता है। तकनीक का स्वस्थ उपयोग हो तो इसमें खराबी नहीं है। आज बड़ी संख्या में लेखक, पढ़े-लिखे दादा-दादी विदेशों में रह रहे अपने पोते-पोतियों को यू ट्यूब के जरिए कहानी सुना रहे हैं। इंटरनेट से विदेशी हवाओं में पनप रहे अपनों तक भारतीय संस्कार पहुंचा रहे हैं। तकनीक का यह उपयोग बचपन की यादों को भी हमेशा के लिए सुरक्षित बना रहा है।

यह जानकारी न्यूयार्क से सम्पादित बोल किट वेबसाइट के सम्पादक रामेन्द्र ने पत्रिका से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कारों सुरक्षित करने के लिए कई बाल साहित्यकार यू-ट्यूब पर बच्चों को अपनी कहानी और रचनाएं सुना रहे हैं। साथ ही माता-पिता से अपील भी कर रहे हैं कि बच्चों का किताबों से परिचय करवाएं। माता-पिता अपने सुकून के लिए बच्चों को टीवी के सहारे नहीं छोड़ें। स्वयं को मिली स्नेह की विरासत से अपने बच्चों को वंचित नहीं करें।

READ MORE: बाल पत्रकारिता पर हुआ मंथन, विशेषज्ञों ने रखी राय

यह करें अपने बच्चों के लिए

बच्चों को अधिक कार्टून नहीं देखने दें। बच्चों को समय दें, उनके साथ खेले और उनके सवालों के जबाव दें। बच्चों को वृद्धों के सान्निध्य कोई भी अवसर नहीं छूटने दें। पढ़ाई का दबाव नहीं डालें और दूसरे बच्चों से प्रतिस्पद्र्धा नहीं कराएं। बचपन को बचपन रहने दें। एेसा कर माता-पिता भी अपना बचपन दोबारा जी सकते हैं।

READ MORE: आंखों पर पट्टी बांध कर ये बच्चे करते हैं ऐसा कमाल, देखनेवाले भी रह जाते हैं दंग

बचपन फूल की तरह है जिसे स्वत: खिलने और संवरने दें। उन्हें अपनी पसंद की किताबें चुनने दें। उनको समय दें कहानी सुनाएं फिर देखें, संस्कार तो हवाओं में भी जीवंत हैं।

-बाल साहित्यकार रामेन्द्र

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग