
Udaipur News : सायरा क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। किसी के प्रेम में पड़ी एक लडक़ी ने अंतरजातीय विवाह कर लिया। यही नहीं, लव मैरिज के बाद कोर्ट में पेश होने पर उसने माता-पिता को पहचानने से इनकार करते हुए उनके साथ जाने से मना कर दिया। इससे पिता इतना आहत हुआ कि उसने बेटी को मरा मानकर शोक पत्र छपवाए और पूरे गांव में बांटे। यहीं नहीं, बेटी के नाम का मृत्युभोज कर परिजनों ने मुंडन करवाते हुए सभी क्रिया कर्म पूरे किए।
दरअसल गांव की एक लडक़ी ने दो माह पहले अन्य जाति के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। लड़की के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस लड़की को ढूंढक़र परिजनों के पास लाई। परिजनों के समझाने के बाद भी वह लड़के के साथ ही रहने की जिद किए थी। परिजनों ने बेटी को हर तरीके से समझाया तो उसने मां-बाप को पहचानने से ही मना कर दिया। इससे पिता इतना आहत हुआ कि बेटी को अपने लिए मरा मान लिया। उन्होंने शोक पत्रिका छपवाई। शोक पत्रिका में बेटी के 22 मई को अंतरजातीय विवाह करने की वजह लिखी और लोगों को शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इसी को लेकर बुधवार को पिता सहित परिजनों ने सिर के बाल भी मुंडवाए और मृत्युभोज किया। परिवार को सांत्वना देने के लिए कुछ रिश्तेदार भी जुटे थे।
यह भी पढ़ें :
Updated on:
23 May 2024 08:48 am
Published on:
23 May 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
