
मुकेश हिंगड़ /अदवास/उदयपुर . अदवास. सराड़ा क्षेत्र के पलोदड़ा वन नाका क्षेत्र के आमली दर्रा गांव में सात मोरों और एक तीतर की मौत के मामले में वन विभाग ने जांच के आदेश दिए है। वन विभाग को बुधवार को उस क्षेत्र में दस मोरों के मृत होने की सूचना मिली, जिस पर टीम को मौके पर भेजा तो वहां एक मोर मृत मिला और बाद में अंधेरा हो गया।
गुरुवार सुबह 6 बजे वन विभाग की टीम ने सलूम्बर एसीएफ सुशील कुमार शिन्दे, वनपाल तगाराम, सहायक वनपाल रंगलाल मीणा के नेतृत्व में 10 गार्ड के साथ अजबरा के वलम तालाब, आमलीदरा वन क्षेत्र में दौड़ लगाई व दो घण्टे की मशक्कत के बाद अलग-अलग स्थानों से खोज शुरू की तो कुल सात मोर व एक तीतर मृत मिला था। टीम उदयपुर लाकर मोरों व तीतर का यहां पशु चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के डॉ. कर्मेन्द्र प्रताप, डॉ. शरद अरोड़ा व डा. सुरेश जैन ने पोस्टमार्टम किया। साथ ही मृत मोरों व तीतर के विसरा सैम्पल लिए गए जो जांच के लिए फोरेन्सिक लेब को भेजे जाएंगे।
बाद में मृत मोरों व तीतर का दाह संस्कार किया गया। उप वन संरक्षक आर.के. जैन ने इस मामले में मोरों की मौत के कारणों एवं अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच सराड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी मांगीलाल कलाल को सौंपी गई है। झाडिय़ों में पड़े मोर के शव बरामद किए। सूचना पर पलोदड़ा चौकी से नरेश कुमार, मुकेश कुमार, मोतबिर महेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह कितावत, लिम्बाराम पटेल, खेमराज मीणा भी पहुंचे व मौका पर्चा व पंचनामा बनाया। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Published on:
27 Apr 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
