25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के इन जंगल में मचा हड़कंप, विसरा रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा

उदयपुर . विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

2 min read
Google source verification
dead bodies found in jungle udaipur

मुकेश हिंगड़ /अदवास/उदयपुर . अदवास. सराड़ा क्षेत्र के पलोदड़ा वन नाका क्षेत्र के आमली दर्रा गांव में सात मोरों और एक तीतर की मौत के मामले में वन विभाग ने जांच के आदेश दिए है। वन विभाग को बुधवार को उस क्षेत्र में दस मोरों के मृत होने की सूचना मिली, जिस पर टीम को मौके पर भेजा तो वहां एक मोर मृत मिला और बाद में अंधेरा हो गया।

READ MORE: VIDEO: उदयपुर ? में हुए कांग्रेस के 'मेरा बूथ मेरा गौरव' सम्मेलन में किस नेता ने क्या कहा, क्या रहा खास, पढ़ें एक ही खबर में

गुरुवार सुबह 6 बजे वन विभाग की टीम ने सलूम्बर एसीएफ सुशील कुमार शिन्दे, वनपाल तगाराम, सहायक वनपाल रंगलाल मीणा के नेतृत्व में 10 गार्ड के साथ अजबरा के वलम तालाब, आमलीदरा वन क्षेत्र में दौड़ लगाई व दो घण्टे की मशक्कत के बाद अलग-अलग स्थानों से खोज शुरू की तो कुल सात मोर व एक तीतर मृत मिला था। टीम उदयपुर लाकर मोरों व तीतर का यहां पशु चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के डॉ. कर्मेन्द्र प्रताप, डॉ. शरद अरोड़ा व डा. सुरेश जैन ने पोस्टमार्टम किया। साथ ही मृत मोरों व तीतर के विसरा सैम्पल लिए गए जो जांच के लिए फोरेन्सिक लेब को भेजे जाएंगे।

READ MORE: सुखाडिय़ा विवि का क्लर्क भर्ती मामला: विवि दर्ज करवाएगा एफआईआर, कुलपति व रजिस्ट्रार ने नकारे सभी आरोप

बाद में मृत मोरों व तीतर का दाह संस्कार किया गया। उप वन संरक्षक आर.के. जैन ने इस मामले में मोरों की मौत के कारणों एवं अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच सराड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी मांगीलाल कलाल को सौंपी गई है। झाडिय़ों में पड़े मोर के शव बरामद किए। सूचना पर पलोदड़ा चौकी से नरेश कुमार, मुकेश कुमार, मोतबिर महेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह कितावत, लिम्बाराम पटेल, खेमराज मीणा भी पहुंचे व मौका पर्चा व पंचनामा बनाया। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग