
मौत से पहले पानी भी नसीब नहीं हुआ हिरण को, पानी में मिले खून से गहराया रहस्य
उदयपुर. शहर के गोवर्धन सागर के किनारे हिरण की मृत्यु हो गई। हिरण का शव पानी और जमीन पर पड़ा मिला। संभवतया हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिए गोवर्धन सागर की ओर आया था, लेकिन यहां मौत से उसका साक्षात्कार हो गया। गोवर्धन सागर के किनारे पन्नाधाय दर्शन दीर्घा के समीप किनारे पर शाम को कुछ युवकों ने हिरण का शव देखा।
प्रत्यक्षदर्शी वैभव कोटिया, हितेश मेनारिया, भारत सिंह राठौड़, मयंक शर्मा, नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वे गोवर्धन सागर पर घूमने के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें पानी में पड़ा हिरण का शव दिखाई दिया। युवकों ने बताया कि हिरण का मुंह पानी के अंदर था और धड़ बाहर पड़ा हुआ था। पानी में खून भी दिखाई दे रहा था।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। इसकी सूचना पत्रिका ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस पर मौके पर वन विभाग की टीम गई और शव को उठवायाकर चिकित्सालय पहुंचाया। वन अधिकारी दक्षिण वृत्त आरके जैन ने बताया कि हिरण की मौत के कारणों का खुलासा शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा।
READ MORE: बाइक-कार भिडंत में एक की मौत
उदयपुर . हिरणमगरी थाना क्षेत्र के डाकन कोटड़ा में गुरुवार को कार-बाइक भिडं़त में एक किशोर की मौत हो गई। केवड़ा हाल देईमाता सवीना निवासी सुरेश मीणा पुत्र वीरजी अपने मौसेरे भाई वासुदेव के साथ बाइक पर सवीना से केवड़ा की तरफ जा रहा था। डाकन कोटड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से दोनों का अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया गया जबकि वासुदेव का इलाज चल रहा है। हैड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कार की पहचान हो गई है।
Published on:
22 Jun 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
