23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुनरमंदों को जोड़ नहीं पाया शहरी आजीविका केन्द्र, निगम की दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी योजना बेहाल

दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन Deendayal Antyodaya National Urban Livelihood Mission, एकांत में खोला केन्द्र, स्वयं सहायता समूह के प्रोडक्ट भी नहीं बिक रहे आशानुरूप

2 min read
Google source verification
udaipur_nagarnigam.jpg

साइकिल रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. नगर निगम की ओर से Deendayal Antyodaya National Urban Livelihood Mission दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी आजीविका केन्द्र खोले 10 माह से ज्यादा समय हो गया है लेकिन ये केन्द्र शहर के हुनरमंद लोगों को रोजगार से जोड़ नहीं पाया है। शहरी मुख्यालय पर एक मात्र इस तरह के केन्द्र को निगम ने गांधी ग्राउण्ड के गुरु गोविंद सिंह स्कूल के सामने की बिल्डिंग में ऐसी जगह खोला, जहां आमजन की पहुंच बेहद कम हो पाती है। इस केन्द्र पर शहर के अलग-अलग वार्डो से प्रशिक्षित सेवा प्रदाता लोगों को जोडऩा था ताकि ऑनकॉल किसी भी व्यक्ति को जरूरी सुविधा मुहैया हो सके। इसका मकसद हुनरमंद लोगों को रोजगार दिलाना था लेकिन यह काम ठप हो गया।

केन्द्र के जरिए तय की यह सुविधा
आजीविका केन्द्र के जरिए प्रशिक्षित कारपेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, होम मेड, ट्यृूटर, गैस चूल्हा रिपेयर, एसी, फ्रिज, कूलर रिपेयर, कंस्ट्रक्शन लेबर, टेलर, कूरियर सर्विस, ड्राइवर, टूरिस्ट गाइड, मोटर मेकेनिकल, हैण्डीक्राफ्ट, ब्यूटिशियन, नर्स को जोडकऱ शहरवासियों की ऑनकॉल जरुरत को पूरा करना। इसके लिए कुछ शुल्क भी निर्धारित किया गया लेकिन 150 में से 117 फार्म वापस जमा हुए ,उनमें से एक भी ऑनकॉल सेवाएं देने में रुचि दिखाता नजर नहीं आया।

कैसे बिके महिला समूहों के प्रोडक्ट
इस केन्द्र पर 16 महिला स्वयं सहायता समूह ऐसे हैं जो अपने द्वारा निर्मित प्रोडक्ट रख रहे हैं, जिनको बेचकर होने वाली आमदनी उन तक पहुंचाई जाती है लेकिन केन्द्र जहां खोल रखा है वह आमजन की पहुंच में ही नहीं है। ऐसे में यहां कोई खरीदार नहीं पहुंच पाता। 30 महिलाओं को निगम के पार्कों में बागवानी से जरूर जोड़ा गया है, लेकिन इसके सिवाय जानकारी के अभाव में यह मिशन सुस्ती लिए हुए है।

तैयारी अमेजन-फ्लिपकार्ड से जुडऩे की
निगम के जिला परियोजना अधिकारी शैलसिंह सोलंकी ने बताया कि एसएसजी की ओर से जो भी होम मेड प्रोडक्ट केन्द्र पर आते हैं उनको अमेजन और फ्लिपकार्ड जैसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से जोडऩे के प्रयास कर रहे हैं ताकि ज्यादा सेल हो सके। केन्द्र ने आधार मशीन आवंटित करने का प्रयास भी किया ह,ै जिसके आने पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी तो जागरूकता बढ़ेगी।