
deendayal upadhaya varishtha nagrik teerthyatra Will start from November 4
उदयपुर . दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत हवाई यात्रा की पहली उड़ान 27 नवम्बर को रात 10 बजे जयपुर से रामेश्वरम के लिए जाएगी। इसमें 50 यात्री सवार होंगे। देवस्थान आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि यात्रा से पहले यात्रियों को अपने मूल फोटो पहचान-पत्र (आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ जयपुर के मालवीय नगर में त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पास स्थित होटल मिनी महल पहुंचना होगा, जहां उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद यात्रा के लिये रवाना किया जाएगा।
यात्रियों को इस जांच एवं एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग देने के लिये 27 नवम्बर को सायं 4 बजे तक आवश्यक रूप से बताये गए स्थल पर उपस्थित होना होगा। वर्तमान में तीर्थ यात्रा की प्रथम एवं द्वितीय ट्रेन क्रमश: जयपुर से रामेश्वरम एवं जोधपुर से रामेश्वरम संचालित की गई। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य संभाग से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तीर्थ यात्री ट्रेन रवाना होगी। योजना के इसी क्रम में 5 हजार वरिष्ठ जनों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी। हवाई यात्रा में देवस्थान विभाग की ओर से अनुमोदित एयर ट्यूर एजेन्सी मेसर्स रेडिएन्ट ट्यूर्स की ओर से यात्रियों के लिये गन्तव्य तीर्थ स्थल पर रुकने, भोजन, दर्शन सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।
दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना :
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह योजना राज्य के देवस्थान विभाग द्वारा शुरू की है | इस योजना को 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू की है | इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | इस योजना के अंतर्गत 23 स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी, जिसमें से 10 स्थानों पर हवाई यात्रा एवं 13 स्थानों पर रेल यात्रा के द्वारा तीर्थयात्रा को समाप्त किया जाएगा | इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रा का लाभ लेंगे एवं 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा का लाभ ले पाएंगे |
योजना के अंतर्गत, 70 अधिक आयु वाले नागरिकों को यात्रा पर एक सहयोगी का लाभ दिया जाएगा, जिससे अपनी सहायता के लिए एक सहयोगी जन को यात्रा में साथ ले सकते हैं |
Published on:
22 Nov 2017 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
