
उदयपुर . हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान डूंगरपुर नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने कहा कि यह मांग सिर्फ अधिवक्ताओं की नहीं होकर संभाग के जन-जन की आवाज है। पिछले लम्बे समय से पूरा संभाग हाईकोर्ट बेंच के लिए संघर्ष कर रहा है। इसमें हमें सफलता मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। यह निर्णय सरकार को हर हाल में लेना होगा। सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते मैं स्वयं भी मुख्यमंत्री से बात करूंगा।
उन्होंने आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देेने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जन आंदोलन के माध्यम से निश्चित रूप से उदयपुर संभाग में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना करवाएंग। संघर्ष समिति के प्रभारी शांतिलाल चपलोत ने बताया कि सभा को शेखावत मंच के दलपत सुराना, रोशनलाल जैन, अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, महासचिव चेतनपुरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद ख्यालीलाल जैन ने सम्बोधित किया। अनशन पर ओम प्रकाश श्रीमाली, भरत वैष्णव, देवेन्द्र कुमार सालवी, देवेन्द्र सिंह झाला, सत्येन्द्र सिंह सांखला, तनवीर सिंह, इकबाल, कुलदीप टांक, खुमाण सिंह, अशोक टांक, पूजा राव, जाकिर हुसैन शेख, राकेश व सैयद हुसैन बैठे।
चिकलवास व कटारा गांव की सडक़ों की बदलेगी सूरत
उदयपुर. शहर के देवाली छोर पर रविवार को दो सडक़ डामरीकरण कार्यों का शुभारंभ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। इन कार्यों के तहत फतहसागर फीडर के सहारे बडग़ांव ट्रेजर टाउन से चिकलवास मोड़ तक तथा टाइगर हिल रिसोर्ट से कटारा गांव तक सडक़ डामरीकरण कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, गोगुंदा विधायक प्रतापलाल भील, बडग़ांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल, उप प्रधान उषा डांगी, सरपंच कैलाश शर्मा, उप सरपंच नैनचंद सुथार, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, अभियंता विपुल जानी आदि मौजूद थे। चेयरमैन श्रीमाली ने बताया कि इन कार्यों पर करीब 52 लाख रुपए की लागत आएगी।
Published on:
23 Apr 2018 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
