
उपभोक्ताओं ने किया जीएसएस पर प्रदर्शन
सराडा. (उदयपुर). बिजली की समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। अनियमित कटौती, बिल राशि में वृद्धि, थ्री फेस सप्लाई नियमित नहीं होनं सहित कई समस्याओं को लेकर सराड़ा पंचायत समिति के प्रतिपक्ष नेता शंकरलाल पटेल के नेतृत्व में बाणा खुर्द गांव के दर्जनों किसान व उपभोक्ता गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर पलोदड़ा जीएसएस पर पहुंचे तथा प्रदर्शन किया।
यहां विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव के नजदीक झाडोल- डिंगरी व बडगांव व सराडा जीएसएस बने हुए हैं, परंतु हमें करीब 25 किलोमीटर दूर जीएसएस पलोदड़ा से जोड़ रखा है, जिससे किसानों को आने-जाने के साथ-साथ समय व आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अनियमित बिजली सप्लाई के साथ-साथ बिजली के बिल में मनमानी तरीके से राशि आने से किसान परेशान हैं, किसानों ने मांग की कि गांव में थ्री फेस के बाद टू फे स में बिजली सप्लाई करनी चाहिए, जिससे लोगों के सिंगल मोटर चल सकें और किसानों को मिलने वाले बिल राशि ज्यादा आती है, उसमें सुधार किया जाए। इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता पटेल, तेजी राम पटेल, पेमाराम, हीरालाल, लालू राम सहित गांव के दर्जनों किसान थे।
Published on:
13 Aug 2021 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
