25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवस्थान विभाग का अनोखा फैसला, घर बैठे कर सकेंगे इन 7 मंदिरों के दर्शन

कोरोना काल में देवस्थान विभाग के दो मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई थी। इस व्यवस्था को अच्छा रेस्पोंस मिलने पर अब विभाग अपने पांच और मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन शुरू करवाने की तैयारी कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-21_16-33-41.jpg

उदयपुर. कोरोना काल में देवस्थान विभाग के दो मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई थी। इस व्यवस्था को अच्छा रेस्पोंस मिलने पर अब विभाग अपने पांच और मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन शुरू करवाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ देवस्थान विभाग के कुल 7 मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन हो सकेंगे। कोरोना में ऋषभदेव और गोगामेड़ी के मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें : आखातीज के मौके पर बाजारों में बरस रहा धन, करोड़ों का होगा कारोबार

अब इन मंदिरों के होंगे दर्शन: देवस्थान विभाग की ओर से अब कुशल बिहारीजी-बरसाना, कैलादेवी (झील का बाड़ा)-भरतपुर, माताजी मविलियां-जयपुर, डाढ़देवी माता मंदिर-कोटा और गणेशजी मंदिर (रातानाड़ा) - जोधपुर के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था होगी। दर्शन के लिए जारी लिंक पर क्लिक करने के साथ ही संबंधित मंदिर का इतिहास और यहां होने वाले प्रमुख आयोजनों की जानकारी भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : छह शुभ संयोग में मनेगी अक्षय तृतीया, मंदिरों में सजेंगी झांकियां

ऐसे हो रहे दर्शन
अभी भगवान ऋषभदेव के दर्शन के लिए https// www. rishabhdeo. org/ पर क्लिक करना होता है। इसके साथ ही मंदिर के इतिहास के साथ ही ऑनलाइन दर्शन भी होने लगते हैं। इसी प्रकार गोगामेडी मंदिर के लिए Gogamedi. org पर सर्च करना होता है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग