19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : जयकारों के साथ भजनों पर झूमे श्रद्धालु

देवस्थान विभाग की देवदर्शन पदयात्रा में भक्तिमय हुई लेकसिटी देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने की शिरकत

2 min read
Google source verification
जयकारों के साथ भजनों पर झूमे श्रद्धालु

जयकारों के साथ भजनों पर झूमे श्रद्धालु

उदयपुर. झीलों की नगरी रविवार की सुबह आध्यात्म के रंग में नजर आई। पुराने के शहर के ऐतिहासिक मंदिरों में श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही। इस दौरान भजनों के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए भाव-विभोर होकर झूमते भक्तों को देख विदेशी सैलानी भी स्वयं को रोक नहीं पाए और झूमने लगे। मंदिरों में घंटियों की ध्वनि के बीच पुजारी मंत्रोच्चार कर रहे थे। इस दौरान मंदिरों के इतिहास की जानकारी भी दी जा रही थी। मंदिरों के साथ ही विशेष रूप से श्रंगारित प्रतिमाओं को निहारते भक्तों से बड़े पर्व का आभास हो रहा था। यह नजारा देवस्थान विभाग की देवदर्शन यात्रा के दौरान दिखाई दिया।

सुबह 7 बजे ही सिटी पैलेस समीप स्थित गुलाब स्वरूप बिहारी मंदिर के बाहर कुछ श्रद्धालु श्री राधा रमण हरि बोल... का संकीर्तन कर रहे थे, वहीं अन्य भक्त इसकी धुन पर झूम रहे थे। देवस्थान मंत्री रावत ने सिटी पैलेस के समीप स्थित गुलाब स्वरूप बिहारी जी मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा का शुभारंभ किया।यहां से यात्रा जगत शिरोमणिजी मंदिर, जवान स्वरूपेश्वरजी, जगन्नाथराय जी (जगदीश मंदिर), जवान सूरज बिहारीजी मंदिर, प्रताप नारायणजी, धनेश्वरजी, पांच महादेव, भीम परमेश्वरजी, उदयश्यामजी फिरंगी घाट होते हुए अमराई घाट स्थित सरदार स्वरूप श्यामजी मंदिर पहुंचकर आरती के साथ संपन्न हुई।

-----------

लड्डू गोपाल को लेकर शुरू की यात्रा

देवस्थान मंत्री रावत ने यात्रा की शुरुआत लड्डू गोपाल को हाथों में लेकर नंगे पैर पदयात्रा कर की। इसके बाद बारी-बारी से अन्य अन्य विशिष्टजन भगवान के बाल स्वरूप को लेकर चले। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने पुष्पवृष्टि कर यात्रा का स्वागत किया।

---------

नई पीढ़ी को संदेश देने हुआ आयोजन

मंत्री रावत ने कहा कि राजधानी जयपुर में पहले आयोजन के बाद उदयपुर का यह आयोजन नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर, हमारी कला और परंपराओं की पहचान और उनके प्रति जागरुकता के लिए किया गया। उन्होंने आह्वान किया कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में विशिष्ट व पूजनीय है और हमें संस्कार विरासत में मिलते हैं इन्हें सहेजने की महती आवश्यकता है।

-------

गूंजे संकीर्तन

इस्कॉन एवं हरे कृष्णा के श्रद्धालुओं ने पूरे यात्रा मार्ग में ढोलक, मंजीरों और अन्य वाद्य यंत्रों पर हरे कृष्णा-हरे रामा..., श्री राधा रमण हरि बोल... आदि संकीर्तन किए। गणगौर घाट पर लोक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

--------

समापन समारोह को किया संबोधित

देवदर्शन पदयात्रा का समापन मांजी का मंदिर पर हुआ। यहां आयोजित समारोह में मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बना रहे। इस कार्यक्रम में हर वर्ग की भागीदारी ने मुख्यमंत्री की मंशा को साकार किया।

---------

5 साल के रुद्रादित्य ने बांधा समां

समापन समारोह में नाथद्वारा मंदिर मंडल के कीर्तनकारों ने हवेली संगीत की प्रस्तुति दी। मंडल के 5 साल के कीर्तनकार रुद्रादित्य ने मधुबन में राधिका नाचे रे..., की मनमोहक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। संचालन सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने किया।