
किया कुछ ऐसा कि लोगों को मतदान में शामिल होने के लिए लेने पड़ा संकल्प
उदयपुर. पंचायत समिति गिर्वा कि ग्राम पंचायत सीसारमा के भीलवाड़ा चौक में लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत जारी सतरंगी सप्ताह में गुरुवार को रैली का आयोजन हुआ। ब्लॉक स्तरीय मेगा इवेंट के तहत राजीविका मिशन व ग्रामीण महिलाओं ने राउमावि सीसारमा से भीलवाड़ा चौक तहक रैली निकाली। बाद में मानव श्रंखला भी बनाई। विकास अधिकारी ने अधिकाधिक लोगों को 29 अप्रेल को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की शपथ दिलाई। विकास अधिकारीसुप्यार कपूरिया, अति. ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव, राजीविका मिशन ब्लॉक समन्वयक निशा एवं पंचायत समिति गिर्वा के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इधर, बडग़ांव की ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत गुरुवार को बडग़ांव से सेलीब्रेशन मॉल तक झांकी प्रदर्शनी व वाहन रैली निकाली गई। उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ व विकास अधिकारी केदार प्रसाद वैष्णव ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप सहप्रभारी पुनीत शर्मा, आरके अग्रवाल के अलावा बतौर अतिथि स्वीप प्रीाारी कमर चौधरी के सान्निध्य में रैली शहर के लिए रवाना हुई।
रंगोली बनाकर दिया मतदान संदेश
आरइएमसील के स्वतंत्र निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत के निर्देशन में गुरुवार को गवरी चौराहा पर आलोक संस्थान के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। जमीन पर रंगोली बनाकर विद्यार्थियों ने आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया है। प्राचार्य शशांक टांक, प्रतीक कुमावत, महेश कुमावत, मीनाक्षी शर्मा, मनमोहन भटनागर, मनीष तिवारी एवं अन्य मौजूद थे।
Updated on:
26 Apr 2019 01:32 pm
Published on:
25 Apr 2019 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
