
उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र की ढावा ग्राम पंचायत के बाठेड़ा की सराय में बुधवार रात दो जनों के बीच हुई बहस झगड़े में बदल गई। झगड़े की बात गुरुवार सुबह गांव में फैली और मामला दो पक्षों के बीच विवाद का हो गया। लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और आधा दर्जन वाहनों के शीशे फोड़ दिए। पुलिस ने हुड़दंग मचाते लोगों को हिरासत में लिया। विरोध में भमरासिया घाटी क्षेत्र के बाजार बंद रहे।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात बाठेड़ा की सराय गांव में स्थानीय ट्रक ड्राइवर आजाद खान ट्रक लेकर गली से पहुंचा। प्रेमलाल गौड़ के घर के बाहर से गुजरा तो रैंप को बचाने के लिए रखे पत्थर हटाने की बात पर बहस हुई और मारपीट की नौबत आ गई। भीड़ जमा हुई तो ट्रक चालक मौके से भाग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि आजाद ने बीच बचाव में आए प्रेमलाल के पुत्र-पुत्री से भी मारपीट की।
गुरुवार सुबह मकान मालिक प्रेमलाल ने रात के घटनाक्रम की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई करती इससे पहले ग्रामीणों ने ट्रक चालक के घर पर तोडफ़ोड़ की कोशिश की। सूचना पर पुलिस पहुंची और माहौल शांत करवाया। तोड़फोड़ का प्रयास करने वाले युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन किया है।
घटना की सूचना पर सुबह ग्रामीणों ने भमरासिया घाटी चौराहे पर बाजार बंद करवा प्रदर्शन किया। ग्रामीण ट्रक चालक को मौके पर लाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों व पुलिस के बीच बहस हो गई। इस दौरान डबोक, घासा, मावली, फतहनगर, वल्लभनगर, खेरोदा थानों के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल तैनात रहा। खेरवाड़ा एएसपी, वल्लभनगर और मावली के डिप्टी मौके पर पहुंचे।
रात की घटना को लेकर सुबह माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने समझाइश की। तोडफ़ोड़ का प्रयास करते लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई और वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस पर पथराव करने वाले 12 लोगों को हिरासत में लिया। केस दर्ज किया है।
Updated on:
02 Jan 2025 09:13 pm
Published on:
02 Jan 2025 09:11 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
