31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : मां ने दो जुडवां बच्चों को विषाक्त देकर मारा, खुद ने भी खाया, तीनों की मौत

अपने सवा साल के दो जुडवां बच्चों की देखभाल से परेशान एक मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ खुद ने विषाक्त खा लिया। घटना में दोनों मासूम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

शिवगंज(सिरोही)। अपने सवा साल के दो जुडवां बच्चों की देखभाल से परेशान एक मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ खुद ने विषाक्त खा लिया। घटना में दोनों मासूम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाद में मां ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह मामला शिवगंज शहर के डिग्गीनाडी क्षेत्र का है।

पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि डिग्गीनाडी निवासी मृतका रेखा (38) पत्नी योगेश छीपा का पाली जिले के सेवाडी में ससुराल है। वह अपने ससुराल से करीब 15 दिन पूर्व डिग्गीनाडी स्थित पीहर आई थी। विवाह के बाद उसके जुडवां पुत्र हुए थे। जिनकी उम्र सवा साल है।

महिला ने बुधवार दोपहर अपनी मां को सामान लाने बाजार भेजा। पीछे से उसने दोनों मासूमों को विषाक्त दे दिया और खुद ने भी जहर खा लिया। जब उसकी मां घर पहुंची तो तीनों की हालत देख उसके हाथ-पांव कांप गए। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल लाते समय दोनों मासूमों की मौत हो गई। जबकि रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे भगवान महावीर अस्पताल रेफर किया गया। जहां रेखा ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : अचानक बिजली का तार टूटकर गिरा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेल रहे थे

दोनों बच्चों की देखभाल से थी परेशान

पुलिस को पूछताछ में रेखा की मां ने बताया कि वह अपने बच्चों की देखभाल को लेकर परेशान रहती थी। एक सोता तो दूसरा रोता था। संभवत: इससे परेशान होकर दोनों को जहर देकर मार डाला और खुद ने जहर खा लिया। बहरहाल, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तथा तीनों के शव को मोर्चरी में रखवाए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही असलियत सामने आ सकेगी।

Story Loader