20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : दीपोत्सव पर्व पर एक नई पहल करते हुए गरीब परिवारों के संग बांटी त्योहारों की खुशियां

दीपोत्सव पर्व पर एक नई पहल करते हुए गरीब परिवारों के संग बांटी त्योहारों की खुशियां

less than 1 minute read
Google source verification
bhatewar

जरूरतमंद गरीब परिवार के लोगों में मिठाई बांट कर मनाया दीपावली पर्व

हेमन्त आमेटा, भटेवर...सोनी ग्रामीण सेवा संस्थान हीता द्वारा संचालित सुकुमालनंदी उच्च प्राथमिक विद्यालय, बडगांव के तत्वाधान में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक एवं दीपावली पर्व जरूरतमंद लोगों को मिठाईयां वितरित कर हर्षोल्लास से मनाया गया ।संस्था प्रधान अनिल स्वर्णकार ने बताया कि संस्थान की ओर विभन्न टीम के माध्यम से हीता, बड़गांव ,नाल का गुड़ा ,भगीमां का खेड़ा, पीपली चौपा, बाराकोटा आदि क्षेत्रों में 101 जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर मिठाई पैकेट वितरित कर दीपावली पर्व मनाया। इस अभिनव पहल के पूण्य सेवा कार्य में युवाओं और ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। मिठाई वितरण के साथ लोगों को अहिंसा, शाकाहार ,नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इससे पूर्व धावड़ी पंचायत के नाल का गुड़ा गांव में जरूरतमन्द परिवारो को पैकेट वितरीत किये गये। जिसमे जितेन्द्र चौधरी, ललित चौबीसा ,प्रकाश औदीच्य, राजू लोहार, आदि मौजूद थे। मिठाई वितरण में संजय जैन ,ओम प्रकाश जैन ,नरेंद्र जैन ,पंकज जैन, जमनालाल माली ने आर्थिक सहयोग दिया। संस्थाप्रधान अनिल स्वर्णकार ने बताया कि इस मिठाई वितरण का उद्देश्य लोगो को अहिंसा, शाकाहार, नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर अनिल स्वर्णकार, जितेंन्द्र चौधरी, जितेंद्र सोनी , विक्रम सिंह देवड़ा, पंकज चौबीसा, ललित चौबीसा, राजू लोहार, चेतना चौबीसा,रिंकू राव आदि मौजूद थे।