3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donate To A School Scheme : मेवाड़ ‘भामाशाह’ के लिए ख्‍यात, वहीं के भामाशाह दान करने में पीछे

Donate To A School Scheme में उदयपुर जिला प्रदेश में 19 वें स्थान पर, जिले के सरकारी स्कूलों को अन्य जिलों के मुकाबले नहीं मिल रहा दान

2 min read
Google source verification
school exam

education: इंस्पायर अवार्ड के राष्ट्रीय मंच से चूका सीएम का जिला, जानें वजह

Donate To A School Scheme मेवाड़ हमेशा से महाराणा प्रताप की वीरता, बलिदान और भामाशाह की दानवीरता के लिए याद किया जाता है। महाराणा प्रताप की आर्थिक मदद के लिए भारमल ने अपनी सारी पूंजी दान कर दी थी और इसी कारण वे भामाशाह क हलाए थे। उनके बाद से ‘भामाशाह’ शब्द दानदाताओं का पर्याय बन गया। लेकिन, विडंबना यह है कि अब भामाशाह की धरा मेवाड़ में ही भामाशाहों की कमी होती नजर आ रही है। दरअसल, Education Department के Donate To A School Scheme में उदयपुर जिले को कम दान मिल रहा है। इस कारण दान की रैंकिंग में भी उदयपुर पिछड़ा साबित हुआ है।

उदयपुर संभाग के जिलों में सबसे पीछे, बांसवाड़ा प्रदेश में तीसरे स्थान पर

ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू स्कूल की ओर से किए गए डोनेशन की दिसंबर, 2021 की जिला रैंकिंग में उदयपुर का प्रदेश में 19 वां स्थान है। उदयपुर को 70 हजार 854 रुपए का दान मिला है, जबकि संभाग में बांसवाड़ा 3 लाख 413 रुपए के साथ तीसरे स्थान पर, राजसमंद 1 लाख 48 हजार 325 रुपए के साथ सातवें स्थान पर, चित्तौडगढ़़ 1 लाख 19 हजार 886 रुपए के साथ 9वें और प्रतापगढ़ 1 लाख 9 हजार 373 रुपए के साथ 11वें स्थान पर है। कोविड के चलते स्कूलों के शैक्षिक और भौतिक विकास में पिछले कुछ माह में कार्य में रुकावट भी आई है। जिसका असर रैंकिंग में देखने को मिला। गौरतलब है कि डोनेट की गई राशि के मुताबिक चूरू रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वहीं नागौर दूसरे, बांसवाड़ा तीसरे, पाली चौथे और झुंझुनूं पांचवें स्थान पर रहा है। सभी जिलों के सहयोग से इस विकल्प में 54, 82,014 प्राप्त हुए।

डोनेट टू स्कूल कार्यक्रम में दिसंबर 2021 में यह है जिलों की रैंकिंग -
जिलों के नाम - राशि रुपए में

1. चूरू - 1774008
2. नागौर - 986681

3. बांसवाड़ा - 300413
4. पाली - 252462

5. झुंझुनूं - 225103
6. कोटा - 178305

7. राजसमंद - 148325
8. धौलपुर - 129012

9. चित्तौडगढ़़ - 119886
10. जयपुर - 113565

11. प्रतापगढ़ - 109373
12. बूंदी - 101238

13. करौली - 85130
14. झालावाड़ - 83911

15. सवाई माधोपुर - 81101
16. अलवर - 80050

17. श्रीगंगानगर - 78310
18. बारां - 74300

19. उदयपुर - 70854
20. भीलवाड़ा - 63138

21. सीकर - 62910
22. बाड़मेर - 53928

23. अजमेर - 47652
24. डूंगरपुर - 43013

25. जैसलमेर - 40350
26. बीकानेर - 35702

27. जालोर - 34754
28. भरतपुर - 29312

29. दौसा - 22430
30. जोधपुर - 22250

31. टोंक - 18778
32. हनुमानगढ़ - 15070

33. सिरोही - 700

यह है डोनेट टू स्कूल कार्यक्रम
ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेट टू स्कूल के जरिए किसी भी देश, विदेश में बैठे भामाशाह सरकारी स्कूलों के विकास कार्यों के लिए दान दे सकते हंैं। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी निर्धारित छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि देने के स्थान पर विकास कार्य करवाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना के तहत दी गई है। एसडीएमसी के खाते में रकम जमा हो जाती है। फिर स्कूल विकास प्रबंधन समिति उससे विकास कार्य करवाती है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग