
भुुुुवनेश पंड्या/ उदयपुर . प्रदेश में अब महाविद्यालयों में भी यूनिफॉर्म लागू होगी। यह सत्र 2018-19 से अनिवार्य होगी। इसके बाद कॉलेजमें छात्र-छात्राएं पसन्द के कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे बल्कि तय यूनिफॉर्म पहननी होगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इसके लिए ड्रेस कोड तय कर लिया है। कॉलेजों में यूनिफॉर्म लागू करने से पहले छात्रसंघ सदस्यों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ संकाय सदस्यों से पूछा जाएगा कि कौनसा रंग, किस तरह की यूनिफॉर्म बेहतर रहेगी। उनके द्वारा यूनिफार्म के रंग का चुनाव होने पर प्राचार्य इस पर मुहर लगाकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को सूचना भेजेंगे। इसी आधार पर तय होगा कि प्रदेश में किस कॉलेज में किस तरह की ड्रेस लागू होगी। प्रदेश में 200 से अधिक सरकारी कॉलेज हैं। नए सत्र से कॉलेज शिक्षा विभाग का यह निर्णय 4 लाख विद्यार्थियों पर लागू होगा।
यह होगा ड्रेस कोड
छात्रों के लिए : शर्ट, पेंट, सर्दी में जर्सी, जूते, मोजे, बैल्ट।
छात्राओं के लिए : सलवार, चुन्नी, स्वेटर या कार्डिगन, साड़ी, ब्लाउज, जूते/सैंडिल व मोजे।
कॉलेज रंग तय कर आयुक्तालय को सूचना भेजेंगे। इसी आधार पर नए शिक्षा सत्र से इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक विद्यार्थी को इसे अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
डॉ. ज्योत्स्ना भारद्वाज, संयुक्त निदेशक (अकादमिक), कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय
READ MORE : PICS: उदयपुर में आकार लेने लगी शिव-पार्वती की प्रतिमाएं, छोटी गणगौर की तैयारियां जोरों पर, देखें तस्वीरें
राजस्थान विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह 10 को
उदयपुर. राजस्थान विद्यापीठ का 9वां दीक्षांत समारोह 10 मार्च को प्रात: 10.30 बजे प्रतापनगर परिसर में होगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1 अप्रेल, 2015 से 28 फरवरी 2018 तक के पीएचडी उपाधि धारक, वर्ष 2015 से 2017 तक स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके लिए 8 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उपाधिधारक छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा तथा छात्राओं को सफेद सलवार कुर्ता अथवा सफेद साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
Published on:
05 Mar 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
