उदयपुर

EducationRanking : उदयपुर की रैंकिंग में दिखा सुधार, 31वें से आया 25वें स्थान पर

शिक्षा विभाग की जून माह की रैंकिंग जारी, 6 पायदान की बढ़त, राजसमंद जिले का प्रदर्शन रहा सर्वश्रेष्ठ, प्रदेश में प्रथम स्थान

2 min read
Jul 19, 2023

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में उदयपुर जिले के प्रदर्शन में कुछ सुधार हुआ है। जून माह में उदयपुर 6 पायदान आगे बढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गया है। मई माह में उदयपुर 31वें स्थान पर था। वहीं, इस बार राजसमंद जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। सूची में सबसे अधिक स्कोर कर प्रदेश में राजसमंद पहले स्थान पर रहा है। वहीं, दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा और तीसरे पायदान पर गंगानगर जिले रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर माह रैंकिंग जारी की जाती है। इसमें विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जिले का प्रदर्शन देखा जाता है। इसमें इस साल अब तक उदयपुर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

जिला आधारित रैंकिंग में टॉप 10 जिले

रैकिंग जिला स्कोर

01. राजसमंद 52.81

02. भीलवाड़ा 49.85

03. गंगानगर 49.73

04. हनुमानगढ़ 48.11

05. झालावाड़ 46.86

06. प्रतापगढ़ 46.09

07. करौली 40.16

08. डूंगरपुर 38.37

09. चुरू 35.00

10. जयपुर 34.53

टॉप 10 में प्रतापगढ़ भी
शिक्षा विभाग की रैंकिंग में टॉप 10 में राजसमंद जिले के अलावा छठे स्थान पर प्रतापगढ़ जिला है। राजसमंद का स्कोर 52. 81 रहा और प्रतापगढ़ 46.09 स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहा। जबकि डूंगरपुर 38.37 स्कोर के साथ 8वें मुकाम पर है। वहीं, चित्तौड़ 32.72 के साथ 13वें स्थान पर, बांसवाड़ा 29.39 स्कारे के साथ 24वें और उदयपुर 29.32 स्कोर के साथ प्रदेश में 25वें स्थान पर है।

इन पैरामीटर्स पर होती है रैंकिंग:

शिक्षा विभाग ने प्रतिमाह रैंकिंग के लिए कुल 4 श्रेणियां तय की हैं। इन श्रेणियों के 150 अंक निर्धारित हैं। इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100 अंक, नामांकन के 20 अंक, सामुदायिक सहभागिता के 20 अंक और आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय हैं। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7 बिंदुओं में, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 बिंदुओं और आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा गया है।

Updated on:
19 Jul 2023 05:27 pm
Published on:
19 Jul 2023 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर