18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के किसानों को दर्द दे गयी बे-मौसम बारिश, ग्रामीण इलाकों के हैं कुछ ऐसे हालात

उदयपुर. बीते दो दिनों में बिन मौसम बरसात ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन किसान आहत हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
effect of rain in udaipur villages

उदयपुर . बीते दो दिनों में बिन मौसम बरसात ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन किसान आहत हो गए हैं। कई जगहों पर बरसात के कारण फसलें प्रभावित हुई है।


बर्बाद ईसबगोल की फसल
लूणदा. बैमौसम बरसात से लूणदा सहित आस-पास के गांव विरिया, हरियाखेड़ा, धाकड़ों का खेड़ा, संग्रामपुरा, अमरपुरा जगीर आदि गांवों के खेतों में रखी काटी फसलों में नुकसान हुआ है। वहीं शनिवार को लूणदा क्षेत्र के विरियां गांव के लक्ष्मण पुत्र केशा 6 बीघा खड़ी फसल बरसात से फसल नष्ट हो गई।

लक्ष्मण ने बताया कि फसल बोने के समय परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम होने की वजह से ईसबगोल की फसल थोड़ी समय बाद बोई थी, इसलिए फसल थोड़े समय बाद पक्क कर तैयार हुई।


मिले मुआवजा
मावली (निप्र). मावली ब्लॉक कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र में शनिवार को हुई मावठ से किसानों की फसलों के नुकसान के लिए राज्य सरकार को पत्र लिख मुआवजे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मावली क्षेत्र में मावठ होने से किसानों के खेतों में खड़ी एवं रखी गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

जिसको लेकर सरकार द्वारा शीघ्र ही मावली क्षेत्र के खेतों की अधिकारी द्वारा जांच करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेन्द्र कुमार गोखरू, बसंत त्रिपाठी, अशोक वैष्णव, राजकुमार माली, कमलेन्द्रसिंह राणावत, प्रभुलाल जाट, शंकर गायरी, मांगीलाल टेलर, मोहित सिंयाल, लव पुरोहित आदि शामिल थे।


किसान चिंतित
कोटड़ा . कस्बा मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार शाम को हुई बारिश ने क्षेत्र के उन किसानों के माथे पर चिंताएं पैदा कर दी। जिनकी फसल अब तक भी खलिहानों में पड़ी हुई है। कस्बा मुख्यालय पर बच्चों ने लगभग आधे घंटे चली कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों का जमकर आनंद लिया।

भीषण गर्मी के बाद शाम को हुई इस बरसात ने कुछ देर तो गर्मी से राहत दी, लेकिन उसके बाद बढ़ी उमस ने मुश्किल और बढ़ा दी।