
बोहरा समाज कल मनाएगा ईद मिलादुन्नबी
उदयपुर . शिया दाऊदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी मंगलवार को मनाएंगे। प्रवक्ता डॉ. बी. मूमिन ने बताया कि पूर्व संध्या पर सोमवार को फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाड़ी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खांजीपीर स्थित लुकमानी मस्जिद व सैफी हॉल में शाम 6.45 बजे वॉयज होगी। शुरुआत कुरआन की तिलावत से होगी। मोहम्मद साहब की शान में कसीदे, मदहे व नाअत शरीफ की तिलावत होगी। फजीलतों का जिक्र किया जाएगा। मौला इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों को याद किया जाएगा। मुकद्दस रुहानी पेशवा सैयदना डॉ. मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब और 53वें दाई-उल-मुतलक सैयदना डॉ. आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन की उम्रदराजी की दुआएं की जाएगी। सभी सेक्टरों में बैण्डबाजों के साथ जुलूस निकाले जाएंगे। ईद-ए-मीलादुन्नबी से मिलाद-ए-दाई-उज्जमान तक 40 दिवसीय ताअबुदात के अमल की शुरुआत मंगलवार से होगी। नमाज की पाबन्दी, कुरआन एवं अन्य दुआओं की नियमित तिलावत, पंजतन के पाक नामों का नियमित सुमिरन के साथ कार्यक्रम होंगे।
Published on:
19 Nov 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
