
Nakoda Tirth bathed with light Welcome to Acharya Samaiyya
उदयपुर. नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से राष्ट्रसंत यतिवर्य बसन्त विजय की प्रेरणा से नाकोड़ा पाश्र्व भैरव की भक्ति संध्या रविवार को टाउनहॉल में हुई। गायकों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या पर छत्तीसगढ़ रायपुर के राहुल झाबक, बालोतरा के दीपक राव, गायिका मन्दसौर की प्रेरणा भटनागर ने प्रस्तुतियां दी। ‘भक्ति की है रात दादा आज थाने आणो है...’, ‘रुमझुम करता पधारो म्हारा भेरूजी...’, ‘मंदिर सज गया प्यारा प्यारा दादा तुमको आना है...’, ‘आवणो पड़ेला भेरू आवणो पड़ेला...’, ‘भेरूजी लटियारा...’ आदि भजनों की प्रस्तुतियां हुई। संचालन राहुल पिछोलिया ने किया। अध्यक्ष तेजसिंह भंडारी, इंदरसिंह मेहता, धनराज लोढ़ा, मुकेश राकेश, उदित शाह व भवयेश गांधी ने अखंड ज्योत जलाई। भक्तों ने 1008 दीप से आरती उतारी।
निकाला वरघोड़ा
उपाध्यक्ष दिनेश जावेरिया ने बताया कि प्रभु पाŸवनाथ और नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा का वरघोड़ा थोब जी की बाड़ी मंदिर से सुबह 9 बजे निकाला गया। प्रतिमाओं को 15 फीट ऊंचे मंच पर विराजित किया गया। भक्ति संध्या में समूचे मेवाड़ से भक्तों की भागीदारी रही।
Updated on:
19 Nov 2018 05:24 pm
Published on:
19 Nov 2018 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
