
जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या
कोटड़ा.(उदयपुर). मांडवा थाना क्षेत्र के आड़ावेला गांव में बीती रात को दो परिवारों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें सिर पर ल_ एवं कुल्हाड़ी लगने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
मांडवा थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि कुकावास आड़ा वेला निवासी राजिया पुत्र मादिया बुम्बरीया 64 की ज़मीनी विवाद के चलते परिवार के ही गनिया उफऱ् गणेश व बिशना पुत्र ओदिया बुम्बरिया ने सिर पर कुल्हाड़ी एवं ल_ मार कर राजिया की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मांडवा थानाधिकारी नाथू सिंह एवं एएसआई शांतिलाल अहारी, एएसआई सूरजमल, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कोटड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं मांडवा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Published on:
24 Jul 2021 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
