13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिर्टनिंग अधिकारी एसडीएम वल्लभनगर ने ली निर्वाचन अधिकारियों की बैठक

निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें: एसडीएम अनिल शर्मा

2 min read
Google source verification
meeting

रिर्टनिंग अधिकारी एसडीएम वल्लभनगर ने ली निर्वाचन अधिकारियों की बैठक

हेमन्त आमेटा, भटेवर.. विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के समस्त चुनाव अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। एसडीएम शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव से पूर्व विधानसभा क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूची में दिनांक 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीयन कराने, विशेष योग्यजन मतदाताओं का पंजीयन, मृत व स्थानांतरित मतदाताओ के नाम हटाने, बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कार्य सहित विभिन्न कार्यों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए ।इस दौरान एसडीएम शर्मा ने निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक अधिकारियों को आयोग के निर्देशों की पालना समय पर सुनिश्चित करने को कहा एवम शिथिलता बरतने वाले कार्मिको को कारवाही के निर्देश दिए ।बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार वल्लभनगर कृष्णा राम,भिंडर तहसीलदार भीम सिंह,कानोड उप तहसीलदार सवाई लाल रेगर ,कैलाश मेघवाल सहित अन्य चुनाव पर्यवेक्षक मौजूद थे।बैठक में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार डोर टू डोर की जा रही सर्वे की प्लानिंग की समीक्षा की गई।

सभी विभाग के कार्मिक करेंगे बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग:

निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास अधिकारी,ब्लॉक सीएमएचओ,सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारियों को बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग कर पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने एवं अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची के सूची से हटाने के आदेश जारी किए हैं जिसके तहत पटवारी ग्राम सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी एवं एएनएम द्वारा कार्य किया जाएगा।

बीएलओ द्वारा दिनांक वार सर्वे कार्य का रहेगा ब्यौरा:

जिला कलेक्टर उदयपुर के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत बूथ लेवल अधिकारियों एवं पद अभी ही अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करने के दौरान तिथि वार प्लानिंग तैयार की गई है अधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान यह जांच आ जाएगा कि उक्त दिनांक एवं निर्धारित तिथि को बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उस क्षेत्र का भ्रमण किया या नहीं किया गया।

विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रधानाचार्य निर्वाचन अधिकारी को 18 वर्ष की आयु के छात्रों की उपलब्ध कराएंगे सूची:

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम अनिल कुमार शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रधानाचार्य को एवं मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं 18 वर्ष के छात्र छात्राओं की सूची अविलंब निर्वाचन अधिकारी को भेजने के निर्देश जारी किए हैं।