
Rajasthan Assembly Bye Election
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. पंचायतीराज संस्थाओं में शेष रहे जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत चार चरण 23 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। 10 दिसंबर को प्रधान और प्रमुख का चुनाव होगा। 11 दिसंबर को उप प्रधान का चुनाव होगा। उदयपुर जिले में 43 जिला परिषद सदस्यों व 364 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे।
----
23 नवंबर- पहले चरण में उदयपुर की पांच पंचायत समितियों के चुनाव होंगे। इसके तहत जिले के पांच ब्लॉक के 93 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 678 पोलिंग बूथों पर होंगे। इसमें 201 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
ब्लॉक- पंस सदस्य- इतनी ग्राम पंचायत शामिल - पोलिंग बूथ
झाड़ोल- 21-40-138
फलासिया- 19-32-112
कोटड़ा- 19-66-197
सायरा- 17-31-113
गोगुन्दा- 17-32-118
----
27 नवंबर- दूसरे चरण में चार ब्लॉक के चुनाव होंगे। इसमें 68 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 462 पोलिंग बूथों पर होंगे। इसमें 115 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
ब्लॉक- पंस सदस्य- इतनी ग्राम पंचायत शामिल - पोलिंग बूथ
खेरवाड़ा- 17-32-125
नयागांव- 15-25-100
ऋषभदेव- 21-35-143
सराड़ा- 15-23-94
-----
1 दिसंबर- तीसरे चरण में छह ब्लॉक के चुनाव होंगे। इसमें 122 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 894 पोलिंग बूथ पर होंगे। इसमें कुल 202 ग्राम पंचायते शामिल हैं।
ब्लॉक- पंस सदस्य- इतनी ग्राम पंचायत शामिल - पोलिंग बूथ
मावली - 25-49-224
कुराबड़- 15-26-108
भींडर- 19-29-112
वल्लभनगर -19-24-108
बडग़ांव- 15-29-151
गिर्वा- 29-45-191
------
चौथे चरण में 5 ब्लॉक के चुनाव होंगे, इसमें 81 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 532 पोलिंग बूथों पर चुनाव होंगे। इसमें 134 ग्राम पंचायत शामिल हैं।
ब्लॉक- पंस सदस्य- इतनी ग्राम पंचायत शामिल - पोलिंग बूथ
लसाडिय़ा - 15-26-87
सलूम्बर -21-34-151
झल्लारा - 15-29-105
जयसमन्द - 15-24-98
सेमारी - 15-21-91
-----
इवीएम से होगा मतदान
- जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से होंगे। कोरोना को देखते हुए सुबह 7.30 से शाम पांच बजे तक चुनाव होंगे। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान करवाया जाना है।
- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचक नामावली में मतदाता से संबंधित प्रविष्टि व मतदाता का नाम, वार्ड नम्बर व मतदाता क्रमांक व बूथ की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए एसएमएस गेटवे सर्विस शुरू की गई है। इसके लिए मतदाता द्वारा मोबाइल नंबर 7065051222 पर अंग्रेजी में एसइसी वोटर लिखकर स्पेस के बाद इपीआईसी नम्र लिखकर एसएमएस भेजने पर एसएमएस से ही जवाब विवरण मिलेगा।
- अभ्यर्थियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय की गई है, इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए रखी गई है।
----
ये है कार्यक्रम
- 4 नवम्बर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी होगी।
- 9 नवम्बर को सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। 8 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र रविवार होने के कारण प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे।
- 10 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सुबह 11 बजे से होगी।
- 11 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी।
- 11 नवम्बर को ही नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा। साथ ही चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा।
----
मतगणना
जिला मुख्यालय पर 8 दिसम्बर को मतगणना सुबह नो बजे से होगी। 10 दिसम्बर को प्रमुख व प्रधान का चुनाव होगा। 11 दिसम्बर को उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव होगा।
Published on:
25 Oct 2020 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
