27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्‍थान का रण : टिकट थमाने से पहले निकालेंगे पूरी कुण्डली, प्रत्याशी चयन के लिए मेवाड़-वागड़ में हो रहा सर्वे

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
bjp news

bjp congress

मुकेश ह‍िंंगड़ / उदयपुर . विधानसभा चुनाव में सिंहासन के लिए राजनीतिक दलों ने एक-एक सीट को लेकर कवायद तेज कर दी है। मेवाड़ के रास्ते सत्ता पाने के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों ही दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। गोपनीय सर्वे से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों का मानस टटोलने का क्रम जारी है। हर बार की तरह प्रत्याशी चयन का जुमला है कि जिताऊ और टिकाऊ व्यक्ति को टिकट देंगे। हालांकि अंदरखाने सर्वे ने कई विधायकों व मंत्रियों की नींद उड़ा दी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा मुम्बई की एक एजेंसी से सर्वे करवा रही है।


यह है सर्वे में

भाजपा ने निजी एजेंसी से अगस्त से गोपनीय सर्वे शुरू करवाया था, जो संभाग में जारी है। सर्वे में आरक्षित 17 सीटों पर आमजन, व्यापारी, सरकारी-गैर सरकारी कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, युवाओं से विधायकों और नए दावेदारों के नाम को लेकर तमाम जानकारी ली जा रही है। वर्तमान विधायकों के व्यवहार, कार्य शैली, पांच साल में किए गए कार्यों और जनता से सम्पर्क का मूल्यांकन किया जा रहा है। दूसरी ओर, मेवाड़ की अनारक्षित 11 सीटों पर इस बार वर्तमान विधायकों की परफोर्मेंस के साथ ही जातिगत समीकरण जुटाए जा रहे हैं। सर्वे में तीन नामों का पैनल प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा, जहां से 15 अक्टूबर तक दो नाम दिल्ली आला कमान को भेजे जाएंगे, जिसमें से एक का टिकट पक्का होगा।

लोकप्रियता का भी सर्वे

सर्वे एजेंसी ने यह सर्वे किया कि कौन नेता कितना लोकप्रिय है। उसके लोकप्रियता की वजह क्या है और वह किस दल से जुड़ा हुआ है। इसमें भी जाति, बिरादरी, शिक्षा, राजनीति अनुभव के साथ साथ प्रशासनिक और आमजन में किसकी कितनी पकड़ है, यह जानकारी जुटाई गई। यह सूची भी भाजपा आलाकमान तक पहुंच गई है।
कांग्रेस मजबूत बिसात बिछाने की राह पर

इधर, कांग्रेस की तैयारी भी तेज है। अधिकतर सीटों पर पूर्व में कम अंतराल में पराजित प्रत्याशी की राजनीतिक कुण्डली टटोली जा रही है। जातिगत समीकरण के जरिए भी चुनावी बिसात बिछाई जाएगी। कांग्रेस ने पिछले दिनों ‘मेरा गौरव, मेरा बूथ’ के तहत तीन-तीन दावेदारों का चयन किया था लेकिन अब फिर से कांग्रेस आलाकमान ने जिला अध्यक्षों से तीन नामों का पैनल मांगा है।

READ MORE : Patrika Exclusive : ग्रामीण स्कूलों में छात्र कोष ही नहीं , फिर कैसे खेले इंडिया’

मेवाड़ का राजनीतिक गणित

कुल सीट -28

भाजपा-25 सीटें

कांग्रेस-02

निर्दलीय-01
16 सीट जनजाति आरक्षित

01 सीट अनुसूचित जाति

11 सामान्य सीट

............

इस बार का चुनावी दंगल काफी रोचक है। पार्टी प्रत्याशी चयन पर बेहद गंभीर है। अलग-अलग सर्वे जरूर हो रहे हैं लेकिन कौन सी एजेंसी कर रही है और कौन करवा रहा है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हमसे भी कई बिन्दुओं पर फीडबेक लिया है।

दिनेश भट्ट, जिलाध्यक्ष शहर भाजपा

.......
कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। प्रत्याशी चयन को लेकर मेरा गौरव मेरा बूथ में भी तीन नामों की सूची आला कमान को भेजी गई थी लेकिन फिर भी पार्टी की ओर से अलग-अलग टीमों की ओर से सर्वे हो रहा है। तीन नाम और मांगे गए हैं।

लालसिंह झाला, जिलाध्यक्ष, देहात कांग्रेस कमेटी


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग