20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की बेटी नेहा देश भर में दे रही है इलेक्ट्रिक वाहनों पर जानकारी

विवि से लेकर कॉलेज तक कर रही सफर

2 min read
Google source verification
neha_sakka

neha_sakka

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए चल रही मुहिम में लेकसिटी की बेटी नेहा सक्का देश में अलग-अलग जगहों पर ईवी को लेकर प्रशिक्षण दे रही है। नेहा ईवी अवेयरनेस ओथ के तहत नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रही है। वह कहती है कि अब तक 500 से अधिक युवा इंजीनियरों को उसने प्रशिक्षित किया है।

सक्का का महिला इंजीनियरों को सशक्त बनाने का दृढ़ निश्चय है और उसी के तहत इंदिरा गाँधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन, एमकेएसएसएस कुमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर विमेन पुणे और राजस्थान महिला इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर में महिला इंजीनियर्स को प्रशिक्षित कर चुकी है। नेहा ने बताया कि भारत सरकार का वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क पर उतारने का लक्ष्य है जिसके तहत सबको प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को लेकर शहर में बिछेगा नेटवर्क

इलेक्ट्रिक वाहनों electric vehicle को बढ़ावा देने के लिए उनकी सुविधाओं को भी बढ़ाने पर तेजी से काम किया जाएगा। इसके तहत इस उदयपुर शहर में अब बड़े स्तर पर इनको बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को पेट्रोल व डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। जी यह सब राजस्थान के उदयपुर शहर में किया जाएगा। इसके तहत शहर में 37 Electric Vehicle Charging Stations स्थापित किए जाएंगे। यह कार्य नगर निगम व यूआइटी मिलकर करेगी। सबसे अहम बात यह है कि लेकसिटी में अभी 881 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं। परिवहन विभाग में ये वाहन रजिस्टर्ड हुए हैं।