
उदयपुर। राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं के सशक्तीकरण को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। शनिवार (14 दिसंबर) को यह सम्मेलन न केवल महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं की सौगात लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश में महिला स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का एक नया अध्याय भी लिखेगा।
सम्मेलन का सबसे बड़ा आकर्षण है एक लाख लखपति दीदियों का सम्मान। इन महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय आत्मनिर्भरता का उदाहरण पेश किया है। इसके साथ ही, 216 नमो ड्रोन दीदियों को चयन प्रमाण पत्र देकर उन्हें आधुनिक तकनीकी पहल का हिस्सा बनाया जाएगा।
45 लाख स्वयं सहायता समूहों को एक साथ जोड़ने वाले राज सखी पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिससे महिला उद्यमिता को एक नई गति मिलेगी। इसके अलावा, 10 हजार समूहों को 15,000 रुपये का रिवॉल्विंग फंड और महिला निधि बैंक से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति भी इस सम्मेलन का हिस्सा है।
महिलाओं की सुरक्षा को और सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन एप और आरएसआरटीसी का सुरक्षा कमांड सेंटर लॉन्च करेंगे। पैनिक बटन परियोजना के जरिए महिलाएं 24x7 आपातकालीन पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ करेंगे, जो 17 लाख महिलाओं को पोषण के क्षेत्र में नई राहत प्रदान करेगा। इसके अलावा, लाड़ो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त और रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 27 लाख महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए राहत मिलेगी।
यह सम्मेलन राजस्थान में महिला सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत करेगा। हर ब्लॉक में आदर्श आंगनबाड़ी, 1,000 नए आंगनबाड़ी केंद्र, और 50,000 इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम के वितरण जैसी योजनाएं इसे और भी खास बनाती हैं।
Published on:
13 Dec 2024 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
