
मच्छी बाजार में निगम ने सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े कई मकान
हेमंत आमेटा/ भटेवर. ग्राम पंचायत वल्लभनगर के राजस्व गांव गुमानपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र के पास अतिक्रमण की शिकायत पर पंचायत प्रशासन ने मय पुलिस जाब्ता अतिक्रमण को हटाया। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर गुमानपुरा निवासी हेमराज डाँगी, गोपाल डाँगी, भेरुलाल डाँगी द्वारा ऑनलाइन शिकायत 22 फरवरी को दर्ज कराई गई जिसमें बताया गया कि आंगनवाड़ी भवन गुमानपुरा के पास शंकर लाल पिता भूरा लाल डाँगी द्वारा पत्थर की कोट, सीमेंट के चद्दर डालकर भैसों को बांधने का बाड़ा बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे बच्चोंं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके बाद ग्राम पंचायत वल्लभनगर सरपंच रूपगिरी गोस्वामी ने उक्त अतिक्रमी को अतिक्रमण हटाने हेतु समझाया एवम ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए गए लेकिन अतिक्रमी द्वारा नोटिस लेने से और अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया गया। इस पर ग्राम पंचायत बैठक में अतिक्रमी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पंचायत में प्रस्ताव पारित करके पुलिस थाना वल्लभनगर के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुक्रवार को की गई। इसके तहत प्रातः9बजे कार्यवाही से पूर्व काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
प्रशासन द्वारा अतिक्रमी के परिवार को अंतिम अवसर देते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए लेकिन अतिक्रमी के परिजनों द्वारा इनकार करने पर पंचायत प्रशासन द्वारा जेसीबी, ट्रैक्टर मंगवाकर अतिक्रमण को हटाया गया तथा बाड़े में बंधी भैसों को प्रशासन व ग्रामीणों की मौजूदगी में परिजनों को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण स्थल से हटाए गए पत्थरो, सीमेंट के चद्दरों को गुमानपुरा विद्यालय में रखवाया गया। इसके आलावा गुमानपुरा मेन रोड पर शांता बाई पत्नी प्रभुलाल डाँगी द्वारा डाली गई गोबर की रोड़ी भी हटाई गई एवम कचरा न डालने हेतु पाबन्द किया गया। उक्त अतिक्रमण हटवाने के दौरान माैैके पर सरपंच रूपगिरी गोस्वामी, ग्राम विकास अधिकारी चैनसिंह यादव, वार्ड पंच हेमेन्द्र मालवीय, कालूलाल भील, पूर्व सरपंच शिवलाल भील, वल्लभनगर थाने से सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मय जाब्ता एवम गांव के सैकड़ोंं की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
04 May 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
