5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी में बताओ, कैसे बनते हैं सूजी के लड्ड़ू

जिसने सूजी का स्वाद ही नहीं चखा हो, उन आदिवासी बालकों से सूजी के लड्डू बनाने की प्रक्रिया पूछी जाए तो

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 14, 2016

udaipur

udaipur

उदयपुर।जिसने सूजी का स्वाद ही नहीं चखा हो, उन आदिवासी बालकों से सूजी के लड्डू बनाने की प्रक्रिया पूछी जाए तो क्या स्थिति होगी। कुछ ऐसा ही हुआ पिछले दिनों जब 8वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में सूजी के लड्डू बनाने की पूरी प्रक्रिया ही पूछ डाली। इस पर आदिवासी बहुल इलाके कोटड़ा व झाड़ोल के विद्यार्थी हैरत में पड़ गए। अधिकांश विद्यार्थियों ने सवाल छोड़ दिया पर अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए घर जाकर मां से इसे बनाने का तरीका पूछने से नहीं चूके। आज भी छात्र इस प्रश्न को देख एक दूसरे से 'बता किस्तर बणै लाडूÓ की चुटकियां लेने से नहीं चूक रहे हैं। यह प्रश्न पत्र राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयार करवाया गया था।

पोषाहार पर निर्भर, क्या जाने सूजी

शिक्षकों का कहना है कि जो छात्र विद्यालय में बन रहे पोषाहार पर निर्भर हो, वे क्या जाने सूजी के लड्डू कैसे बनाए जाते हैं। यह प्रश्न सीबीएसई की होड़ करते हुए दिया गया है। प्रश्न नम्बर 10 के साथ में सूजी के लड्ड़ू बनने में उपयोग होने वाले उत्पादों के नाम दिए गए। छात्रों ने लड्डू बनाने में काम आने वाली सामग्री के अंग्रेजी नाम भी कभी नहीं सुने हैं। उधर, इस प्रश्न को लेकर सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने कई कड़वे कमेंट भी दिए।

ये दिए सामग्री के नाम

लड्डू बनाने की विधि के साथ प्रश्न में इन उत्पादों को दिया जो सूजी, खोया, ग्रेट, ग्राइंड, रोस्ट, शुगर-सिरप, कार्डमम पाउडर, मिक्स, अलमोंड, मैक, राउंड, बाल्स, कूल, स्टोर इन कंटेनर है।