21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के क्रि‍केट प्रेमियों के ल‍िए आई है खुशखबर, यहां शुरू होगा टी-20 का रोमांच, देश भर से 32 टीमें आएंगी

एंटरप्रेन्योर क्रिकेट कप, ट्रॉफी व टी-शर्ट की लॉन्चिंग

2 min read
Google source verification
Entrepreneur Cup

उदयपुर . शहर के फील्ड क्लब मैदान पर डायनेमिक ग्रुप व केनडिड फिल्म्स के तत्वावधान में 25 अप्रेल से 6 मई तक एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप में टी-20 क्रिकेट का रोमांच देखा जा सकेगा। लक्ष्मी पब्लिसिटी के आशीष जोशी और कॉर्डिनेटर विधि डूंगरपुरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर से 32 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रति दिन तीन मैच होंगे। रविवार को निजी होटल में हुए कार्यक्रम में पूर्व अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-18, टी-20 प्रतियोगिता के ट्रॉफी व टी-शर्ट को लांच किया।
खत्म नहीं होना चाहिए खेल का आनंद : इस दौरान मोंगिया ने कहा कि क्रिकेट को जो इज्जत मिली है वह दर्शकों की वजह से है। जो पैसा आज बीसीसीआई के पास है, वह दर्शकों की वजह से है। मोंगिया ने प्रतियोगिता में भाग ले रही 32 टीमों के मालिक व कप्तान से कहा कि जिस तरह हम बचपन में खेल को आनंद के साथ खेलते हैं, बस वह आनंद खत्म नहीं होना चाहिए। चाहे जीत हो या हार हो। हार खेल की हुई है, लेकिन मन से कभी नहीं हारे। अपने सपने को पूरा करने के लिए लगे रहे।

READ MORE : उदयपुर में चार घंटे में बना ये अनूठा रिकॉर्ड, गोल्डन और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम हुआ शुमार, जानें क्‍या है ये रिकॉर्ड


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अम्पायर रघुवीर सिंह राठौड़, बलवंत शर्मा, जेल महानिरीक्षक प्रीता भार्गव, यूसीसीआई अध्यक्ष हंसराज चौधरी, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रोबिन, मार्बल प्रोसेसर्स समिति अध्यक्ष विजय गोधा, टूर्नामेंट चेयरपर्सन मंजीत के बंसल, आयोजक विकास जोशी, खेल आयोजक कैलाश मीणा, विधि डुंगरपुरिया सहित कई सदस्य मौजूद थे। अतिथियों ने मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, रनर अप, विनर, बेस्ट बैट्समैन अवार्ड और फेयर प्ले अवार्ड की ट्रॉफी को रंगारंग माहौल व आतिशबाजी के साथ लॉन्च किया। इस दौरान विशेष आकर्षण के रूप में टूर्नामेंट की चेयरपर्सन मंजीत के बंसल ने दिनेश मोंगिया के साथ आम जनता के मन मे क्रिकेट को लेकर उमड़ते सवालों को लेकर क्लीन बोल्ड ने मंजीत टॉक किया।