
फेसबुक व इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर मंगलवार को डाउन हो गए। शाम को करीब साढ़े आठ बजे ये िस्थति बनी। इस कारण मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा जब भी फेसबुक खोलते तो पासवर्ड मांगने लग जाता। कमोबेश इंस्टाग्राम के भी ऐसे ही हाल रहे। बताया जा रहा है कि सर्वर क्रेस होने से यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ा है। ऐसा होने से फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमेटिक लॉगआउट हो गए हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नए फीड्स को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। लॉगइन करने के लिए ये प्लेटफॉर्म्स यूजर्स के वॉट्सऐप और ईमेल पर रिकवरी कोड भेज रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स के पास ये कोड नहीं आ रहे हैं। जिनके पास कोड आ रहा है तो वह लोड नहीं हो पा रहा है।
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात करीब 9 बजे 23314 से ज्यादा लोगों ने समस्या के बारे में रिपोर्ट किया है। रात 9.57 बजे तक 62 प्रतिशत ने लोगइन से जुड़ी समस्या बताई, वहीं 32 प्रतिशत ने एप की समस्या और 7 प्रतिशत ने वेबसाइट से जुड़ी समस्या बताई।
Published on:
05 Mar 2024 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
