
FRIENDSHIP IN FACEBOOK
उदयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। New Facebook Rule: 'कृपया ध्यान दें... फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है, जिसके बाद फेसबुक उस डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेजेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक अपनी पॉलिसी बदल रहा है। वहीं, इसके जवाब में लोग भी पोस्ट कर रहे हैं कि 'मैं घोषणा करता हूं कि फेसबुक पर उपलब्ध सामग्री फोटो आदि मेरी निजी सामग्री है। मैं मेटा और अन्य फेसबुक यूजर्स को हिदायत देता हूं कि मेरे फेसबुक अकाउंट से किसी भी सामग्री का उपयोग करना मेरी निजता के अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' कई लोग कॉपी कर ये जवाब अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन फेसबुक के बारे में इन वायरल मैसेजेज की सच्चाई आखिर क्या है? जानिए...
पोस्ट भेड़ चाल का हिस्सा, लोग कर रहे कॉपी-पेस्ट
साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल के अनुसार, फेसबुक की पॉलिसी के संबंध में जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसे लेकर अधिकतर लोगों को सच्चाई की जानकारी नहीं है। लोग उस मैसेज को कॉपी-पेस्ट जरूर कर रहे हैं। फेसबुक की तरफ से इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में बिना सच्चाई जाने केवल एक-दूसरे को आंख बंद कर के फॉलो करना सही नहीं है। किसी भी चीज को फॉरवर्ड करने से पहले उसके पीछे का सच जरूर जानने की कोशिश करनी चाहिए। फिर भले ही वो पोस्ट आपके किसी प्रियजन ने ही भेजा हो। वायरल होने वाली पोस्ट के संबंध में खुद भी अवेयर रहना चाहिए और दूसरों को भी अवेयर करना चाहिए।
एनसीआईबी ने बताई सच्चाई
नेशनल क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एनसीआइबी) ने लोगों को सचेत करते हुए लिखा है कि फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा यह पोस्ट पूरी तरह से भेड़ चाल का हिस्सा है। जिसे बिना सच्चाई जाने सभी लोग कॉपी-पेस्ट कर रहे हैं। विदित हो कि, फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। इस तरह की पोस्ट 2022 में भी वायरल हुई थी। सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है। बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते। यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा। एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है, जो भी है सार्वजनिक है।
Published on:
30 Aug 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
