
Aadhar card update not negligent
चन्दन सिंह देवड़ा/उदयपुर.शहर में प्रोपर्टी कारोबारियों समेत अन्य पर फायरिंग करने वाले आजम के गुर्गे शुभम् भटनागर ने देहलीगेट पर संचालित अवैध सेंटर से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। उसने अपने मूल नाम की जगह पर आदित्य कुमार उर्फ आदित्य प्रतापसिंह नाम रखकर यह आधार कार्ड तैयार करवा लिया। शुभम् की गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी सामने आई जिस पर आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से रिपोर्ट लेकर पुलिस ने शुभम् के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज से फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह ने कहा कि शूटर शुभम् भटनागर शातिर किस्म का आरोपी है। फर्जी आधार कार्ड बनवाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि पत्रिका ने देहलीगेट समेत कई जगह पर अवैध रूप से गलत तरीके से आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे का स्टिंग किया था। इसमें सामने आया कि जहां पर आधार बनाने की मशीनें आवंटित थी, उसकी बजाय दूसरी जगह पर आधार बन रहे हैं और लोगों से अवैध वसूली हो रही थी। साथ ही मुंह मांगे दाम देने पर दस्तावेज जांचे बगैर ही आधार कार्ड बना दिए गए।
शहर में चेन स्नैचर फिर सक्रिय
उदयपुर . लेकसिटी में चेन स्नैचर फिर से सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने रविवार शाम को हिरणमगरी और भूपालपुरा थाना क्षेत्र में दो घंटे के अंतराल में दो महिलाओं के साथ ही चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस अब तक इन चेन स्नैचर्स को नहीं पकड़ पाई है।हिरणमगरी सेक्टर 6 मुख्य सडक़ पर गुजर रही महिला सीमा की सोने की चेन बाइक सवार बदमाश झपट कर ले गए। कुछ देर के बाद भूपालपुरा क्षेत्र में वारदात हुई। अशोका बेकरी के पास आरएमवी रोड निवासी हरिता पत्नी हरिसिंह भाटी पैदल जा रही थी, तभी बाइक पर आए उचक्के उसके गले पर झपट मारकर सोने की चेन तोडकऱ भाग छूटे। महिला चिल्लाई लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो गए।
Published on:
02 Oct 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
