
गांवों में सर्दी की मार और पाला पडऩे से खेतों में सब्जियां और फसले हुई खराब
हेमन्त आमेटा/उदयपुर. ग्रामीण अंचलों में विगत कई दिनों से शीतलहर और सर्दी की मार झेल रहे गांवो में खेतों पर सबसे अधिक असर पड़ा है। वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के भटेवर सहित आस-पास के कई गांवों में पाला पडऩे से बैंगन की फसल के साथ अन्य कई फसलें प्रभावित हुई हैं। इससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के भटेवर में कुछ किसानों ने फसलों के साथ सब्जियों की भी बुवाई की, जिसमें बैंगन पर पाले की अत्यधिक मार होने से बैंगन की फसल पूरी तरह से सूख गई है। इसके साथ ही टमाटर, मूली, मेथी, मोगरी, पालक और मटर की सब्जियों पर भी असर पड़ा है। भटेवर के किसान किशन लाल जणवा ने बताया कि खेत में आधे बीघा क्षेत्र में बैंगन की फसल लगाई जो कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी और पाला पडऩे से नाजुक किश्म की बैंगन की फसल जल कर सूखने की कगार पर पहुंच गई। इसके साथ सरसों की फसल पाला गिरने से सफेद पड़ गई। इसी तरह चने की फसल में दाने भी काले पड़ गए। वहीं गन्ने की फसल पर भी पाला पडऩे का असर दिखाई दिया है। किसानों ने बताया कि अगस्त-सितंबर माह में सब्जियों को बोया गया। इसके बाद सर्दी में सब्जियों के दाम बढऩे से पहले ही शीतलहर व पाले की चपैट में आने से अधिकांश सब्जियां के फल व पौधे सूखने लग गए है।
फसलों पर प्रभाव नहीं
वल्लभनगर क्षैत्र के कुछ में सिंचाई नहीं करने वाले खेतों में बेंगन व टमाटर की सब्जी पर पाले का सामान्य असर हुआ है बाकी फसलों पर कोई प्रभाव नही पड़ा है। — मदन सिंह शक्तावत, कृषि अधिकारी
Updated on:
04 Jan 2019 12:55 pm
Published on:
04 Jan 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
