
Female sarpanch : महिला सरपंच ने शाम को ऐसा क्या बोला कि अलसुबह दौड़ पड़ी एसीबी
Female sarpanch : सलूम्बर क्षेत्र के उथरदा की महिला सरपंच के उदयपुर में रिश्वत लेते गिरफ्तार होने के मामले में एसीबी टीम ने छानबीन की तो कई बातें सामने आई। बताया कि सरपंच ने परिवादी को एक दिन पहले कहा था कि 'मुझे बाहर जाना है, सुबह जल्दी आ जाना काम हो जाएगा। इस पर परिवाद ने गुरुवार शाम को ही एसीबी को इसकी जानकारी दे दी थी। ऐसे में जहां परिवादी सुबह 8 बजे सरपंच के घर पहुंचा, वहीं एसीबी टीम ने इससे दो घंटे पहले ही ट्रेप की तैयारी करते हुए जाल बिछा लिया था।
एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सरपंच कनावतफला उथरदा, हाल सेवानगर हिरणमगरी सेक्टर 4 निवासी हीना बोड पत्नी पूनमचंद मीणा को गिरफ्तार किया गया। इसकी शिकायत परिवादी उथरदा निवासी वालचंद पुत्र चतरा डांगी ने गुरुवार को की थी। बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम शिविर में दिए गए पट्टे की रजिस्ट्री करने के एवज में सरपंच ने 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को सरपंच हीना बोड को सरकारी राशि जमा होने के बाद खुद के लिए 3500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि परिवादी ने शिविर में पट्टा बनवा लिया था, जिसकी रजिस्ट्री के लिए सरपंच को साइन करने थे। साइन करने के एवज में महिला सरपंच हीना बोड ने रुपए मांगे थे। प्रार्थी ने इसे कोर्ट फीस और चालान के संबंध में खर्च समझा। इस पर प्रार्थी वालचंद डांगी ने सरपंच से पुन: पूछा तो सरपंच ने स्पष्ट कर दिया कि चालान और फीस तो तुम्हे ही देनी होगी, ये रुपए तो मेरे साइन करने की फीस है।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि शिविर में हुए कामों के बदले भी रुपए लेने की जांच की जा रही है। ये तो एक शिकायत थी, जिस पर कार्रवाई हो गई। संभव है कि शिविर में काम कराने वाले और भी लोगों से रुपए लिए गए होंगे। इसे लेकर भी जांच की जा रही है।
Published on:
29 Jan 2022 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
