26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : फील्ड क्लब उदयपुर में डा अनुज सचिव, कृष्णावत उपाध्यक्ष, अब्बास अली ट्रेजरार चुने

फील्ड क्लब के परिणाम घोषित, डा. अनुज निर्विरोध सचिव पहले ही बने

less than 1 minute read
Google source verification
VIDEO : फील्ड क्लब उदयपुर में डा अनुज सचिव, कृष्णावत उपाध्यक्ष, अब्बास अली ट्रेजरार चुने

VIDEO : फील्ड क्लब उदयपुर में डा अनुज सचिव, कृष्णावत उपाध्यक्ष, अब्बास अली ट्रेजरार चुने

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. फील्ड क्लब की नई टीम चुन ली गई है। मंगलवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई जिसमें परिणाम घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद पर मनवीर सिंह कृष्णावत व ट्रेजरार के लिए अब्बास अली भालमवाला जीते। सचिव पद पर पहले ही डा. अनुज शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।
सुबह से अंतिम तीसरे चरण का मतदान चल रहा था। प्रत्याशी फील्ड क्लब के बाहर अपने समर्थन में मतदान के लिए आग्रह कर रहे थे। कोविड प्रॉटोकोल के तहत मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू हुई। एक-एक पद पर परिणाम घोषित होते गए और जीतने वाले और उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। विजेताओं को सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।

उपाध्यक्ष पद पर दूसरे उम्मीदवार पारस पामेचा को 529, ट्रेजरार पद के दूसरे प्रत्याशी मनीष नलवाया को 548 तथा सदस्य में एक अन्य प्रत्याशी विवेक व्यास को 1062 वोट मिले। कुल 1536 वोट पड़े थे।

निर्वाचन अधिकारी सीएम कच्छावा ने बताया कि नई कार्यकारिणी 1 अप्रेल से कार्यभार संभालेगी। इस दौरान उपाध्यक्ष उमेश मनवानी व सचिव यशवंत आंचलिया ने जीते पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। क्लब में सचिव बने डा. अनुज पहले भी सचिव रह चुके है। कार्यकारी सदस्यों में सर्वाधिक मत गौरव सिंघवी को मिले और वे पहले स्थान पर रहे, सिंघवी सीए निर्मल सिंघवी के बेटे है।


परिणाम एक नजर में
पद... विजेता... वोट मिले
उपाध्यक्ष... मनवीर सिंह कृष्णावत... 998
सचिव... डा. अनुज शर्मा... निर्विरोध
ट्रेजरार... अब्बास अली भालमवाला... 978
सदस्य... गौरव सिंघवी... 1423
सदस्य... जिम्मी छाबड़ा... 1405
सदस्य... ललित चोरडिय़ा... 1284
सदस्य... मयंक सिंह पंवार... 1377
सदस्य... प्रशांत बाजपेयी... 1259
सदस्य... सुरेन्द्र सिंह खनुजा... 1328
सदस्य... विशाल लुथरा... 1296

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग