29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2022 : लेकसिटी में भी हैं रोनाल्डो और मैसी के फैंस, अपनी पसंदीदा टीम का बढ़ाएंगे हौसला

FIFA World Cup 2022 Qatar में वर्ल्ड कप फुटबॉल का आगाज, उदयपुर में भी खुमार, होटलों में बड़ी स्क्रीन्स पर मैचेस दिखाने की तैयारी, अपने पसंदीदा स्टार्स की जर्सी पहन कर मैच देखेंगे फैंस, वर्ल्ड कप से जुड़ी चीजों की ऑनलाइन खरीद

2 min read
Google source verification
fifa-world-cup-football.jpg

FIFA World Cup 2022

मधुलिका सिंह/उदयपुर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो हो या फिर लियोनल मैसी, नेमार हो या हैरी केन...,ये उन स्टार फुटबॉलर्स के नाम हैं, जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनका जादू फिर सिर चढ़कर बोलने वाला है क्योंकि कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज रविवार से हो चुका है। भले ही भारत की टीम वर्ल्ड कप में ना हो, लेकिन अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाडिय़ों को देखने के लिए लोग बेकरार हैं। इनकी जर्सी से लेकर इनके शूज और कई और चीजों को इनके प्रशंसक लेना पसंद कर रहे हैं। उदयपुर की बात करें तो यहां भी खेलप्रेमियों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप का एक भी मैच वे मिस नहीं करना चाहते हैं, वहीं, वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई चीजें ऑनलाइन भी खूब पसंद की जा रही हैं। शहर के कई होटल्स में भी वर्ल्ड कप मैचेस का बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटक व लोग इन मैचों का पूरा आनंद ले सकें।

फुटबॉलर्स और टीमों की जर्सी मिल रही ऑनलाइन

फुटबॉलर्स के नाम और नंबर की जर्सी और विभिन्न देशों की जर्सी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। जर्सी के अलावा भी उनका फुटबॉल किट, शूज आदि कई चीजें ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिल रही हैं। इसके लिए अलग से सेक्शन बना लिया गया है, जहां पर फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी चीजें फैंस को मिल जाएंगी। वहीं, इन पर विशेष छूट भी दी जा रही है।

इनका कहना है..

मैं खुद एक फुटबॉल कोच हूं तो मुझे वर्ल्ड कप को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहता है। मेरी फेवरेट टीम फ्रांस की है और फेवरेट प्लेयर करीम बेंजेमा है। फ्रांस की टीम बहुत ही टेक्निकल और टेक्टिकल तरीके से खेलती है। साथ ही डिफेंडिंग और काउंटर अटैक उनका प्लस पॉइंट है। इसलिए फ्रांस की टीम को सपोर्ट करूंगा।

- गफूर खान, फुटबॉल कोच

मैं फीफा वर्ल्ड कप का हर साल वेट करता हूं। मेरी फेवरेट टीम अर्जेंटीना है और प्लेयर लियोनल मैसी। मुझे उसे खेलते देखना बहुत पसंद है। मैसी का ये लास्ट वर्ल्ड कप है तो ये बहुत ही खास है। मैं चाहूंगा कि अर्जेंटीना की टीम यादगार गेम खेले और वर्ल्ड कप जीते।

- मोहित कुमार, प्लेयर

इंडियन टीम भी खेेले वर्ल्डकप

मुझे बचपन से ही फुटबॉल खेलना पसंद है और इसलिए मेरा इंडिया के लिए खेलने का सपना भी है। मैं चाहता हूं कि इंडियन टीम भी वर्ल्ड कप खेले। वर्ल्ड कप में मेरी फेवरेट टीम पोर्तुगल की है और क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेरा फेवरेट प्लेयर है।

- दीपेश कलाल, प्लेयर

वर्ल्ड कप के लिए काफी क्रेजी हूं। एक भी मैच देखना छोड़ता नहीं हूं। अगर लाइव नहीं भी देख पाया किसी कारण से तो उसका रिपीट टेलीकास्ट जरूर देखता हूं। फिर जब मेरी फेवरेट टीम ब्राजील का मैच हो और रोनाल्डो खेल रहा हो तो मैच बिल्कुल मिस नहीं करता।

- अमन रोत, प्लेयर

Story Loader