बर्ड विलेज मेनार आईं इंटरनेशनल वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फ़िल्म मेकर गुंजन मेनन
उदयपुरPublished: Feb 20, 2020 02:53:36 pm
मेनन ने मेनार वेटलैंड्स पर माइग्रेटरी बर्ड्स की अठखेलियां उनकी बड़ी तादाद को कैमरे में कैद किया


मेनार. बर्ड विलेज मेनार के जलाशय इन दिनों प्रवासी परिंदो से आबाद है। परिंदो की अठखेलियां देखने देश ही नहींं विदेश से भी पक्षीविदों एव बर्ड वॉचर्स का आना जारी है। इसी क्रम में गत दिवस इंटरनेशनल वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फिल्म मेकर गुंजन मेनन मय टीम के साथ मेनार पहुँची। मेनन ने मेनार वेटलैंड्स पर माइग्रेटरी बर्ड्स की अठखेलियां उनकी बड़ी तादाद को कैमरे में कैद किया । अपनी सुबह से शाम दिन भर की यात्रा में मेनन एव टीम ने मेनार आईबीए लेक कॉम्प्लेक्स के जलाशयों का अवलोकन किया। टीम ने मेनार में ग्रामीणों से जल सरंक्षण एव परिंदो के संवर्द्धन में किये कार्यो को जाना । ग्रामीणों से चर्चा में उन्होंने जाना की की तरह से यहां के निवासियों ने इन जलाशयों को सहेजा है और उन वजहों एव विशेताओ पर चर्चा की क्यो अन्य जलाशयों की अपेक्षा मेनार वेटलैंड्स पर प्रवासी अधिक आते है। टीम लीडर्स ने ग्रामीणों द्वारा परिंदो को बचाने के लिए लिए गए निर्णयों एव कार्यो की सराहना की । इस दौरान गुंजन मेनन , सयम , शरद अग्रवाल , मत्स्यक विश्वविधालय के पूर्व डीन डॉ. एल.एल शर्मा , शोधार्थी दर्शना दवे , महेश दिवेधी डूंगरपुर पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया, राधेश्याम कानावत, रामचन्द्र एकलिंगदासोत , भावेश मेनारिया आदि मौजूद थे। स्थानीय पक्षी मित्रो ने गांव इतिहास एव मेनार आईबीए लेक कॉम्लेक्स में विभिन्न प्रजातियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।