13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाॅॅर्ट सर्किट से मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग, मकान में पड़ी दरारें, 10 लाख का नुकसान

वाला जी का खेड़ा की घटना आग से घरेलूू सामान जलने के साथ पूरे मकान में पड़ी दरारेंं

2 min read
Google source verification
fire at home

video : उदयपुर के इस छोटे से गांव की इन 2 जुड़वां बहनों ने दसवीं में क‍िया कमाल, स्‍कूल के ल‍िए रोज 10 क‍िमी. का सफर तय करती हैं

हेमंत आमेटा/ भटेवर. ग्राम पंचायत ढावा के बाठेडा की सराय स्थित वाला जी का खेडा माेेहल्ला में एक दो मंज‍िला मकान के उपरी मंजि‍ल पर बने कमरोंं में शाॅॅर्ट सर्किट होने के कारण केलूूपोश कमरों में आग लग गई। इससे कमरोंं में रखा घरेलूू सामान जलकर राख हो गया वहीं कमरोंं के साथ नीचे वाली छत में भी दरारें पड़़ गई।

जानकारी के अनुसार, बाठेड की सराय के वाला जी का खेडा माेेहल्ला में सुन्दर लाल पिता धनराज कीर के दो मंज‍िला मकान के ऊपर बने केलूूपोश कमरो में बिजली के स्‍‍िवच बोर्ड में शाॅॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसके बाद आग ने कमरे में रखे बिस्तर एवं कपड़़ा़ेें को अपनी चपेेट में ले लिया। इस दरम्‍यान पड़़ाेेस में रहने वाले पडो़सियोंं ने पास ही धुआंं और जलती आग देखी तो तुरंत दौड़़ पडे़ और सुन्दर लाल को बताया। ग्रामीणों ने दमकल को आग के बारे में सूचना दी और एक बार अपने स्तर पर बोरिंग मशीन, बाल्टियों से पानी छिड़काव किया लेकिन आग के विकराल होने से काबूू नहीं पाया जा सका।

READ MORE : प‍िता घर में सो रहा था, बेटा सब्‍बल लेकर पहुंचा और मां के सामने ही प‍िता को मौत के घाट उतार दिया..अब बेटे को म‍िली ये सजा..

फ‍िर भी ग्रामीणों ने अपना प्रयास जारी रखते हुए लगातार पानी का छिड़काव किया। लगभग एक घण्टे कड़ी मशक्कत करने के बाद थोड़ी राहत मिली इतने में उदयपुर से दमकल की गाड़़ी़ मौके पर पहुंंची और आग पर पानी का छिड़काव कर आग को काबू में किया। इस आग के कारण कमरोंं में रखा सभी घरेलूू सामान, केलूूपोश छत जलकर राख हो गई । वहीं दो मंजि‍ला मकान की दीवारों एवं नीचे की छत में बड़़ी बड़़ी़ दरारें पड़़ने से पूूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते पीड़‍ित परिवार को लगभग दस लाख रूपए का नुकसान का सामना करना पड़़ गया है।