
उदयपुर . शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर बाघदड़ा नेचर पार्क और राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स (आरएसएमएम) के प्लांट के पास की पहाडिय़ा आग से धधक उठी, सूचना मिलते ही दोनों ही एजेंसियों का स्टाफ व ग्रामीण मुस्तैद हो गए। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन आग इस कदर तेजी से आगे बढ़ी की रात करीब 11.20 बजे आग बाघदड़ा नेचर पार्क के अंदर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए दमकल भी पहुंच गई और वनकर्मी व श्रमिक भी लग गए। रात करीब 9.49 बजे के आसपास झामरकोटड़ा व बाघदड़ा के पास बाहर पहाडिय़ा धधकनी शुरू हो गई और कुछ ही समय में आग की लपटों से पहाडिय़ा लाल हो गई थी, वन विभाग व आरएसएमएम को सूचना मिली तो सबसे पहले दमकल को बुलाया।
बाघदड़ा के पास ही आरएसएमएम का बारूद पड़ा था जिसको लेकर सबकी चिंता बढ़ गई। सबसे पहले तो जिस क्षेत्र में बारूद था वहां करीब चार सौ मीटर पहले ही सुरक्षा की दृष्टि से आरएसएमएम प्रबंधन ने एक दमकल खड़ी करवा दी और आगे आग बुझाने के लिए अपने यहां से साधन-संसाधन व स्टाफ को भेजा। इस बीच वन विभाग का उस क्षेत्र में तैनात स्टाफ और पास के ग्रामीण भी पहुंच गए और रात 11.32 बजे उदयपुर से क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशलाल गोठवाल भी मौके पर टीम के साथ पहुंच गए और पूरी कमान संभाली। उन्होंने टीम व श्रमिकों को अलग-अलग दिशा में आग बुझाने की जिम्मेदारी दी, वनकर्मियों ने पेड़ों की टहनियां तोड़ झाडू बनाकर आग को पिटा और उसे रोकने के प्रयास में लग गए, जब गोठवाल पहुंचे उससे कुछ ही समय पहले नेचर पार्क के अंदर आग की लपटे पहुंच गई थी। देर रात सूचना मिली कि आग पर नियत्रंण के तमाम प्रयास जारी थे लेकिन हवा के चलते आग आगे बढ़ती जा रही थी।
- बाघदड़ा में कई जानवर नेचर पार्क बाघदड़ा में कई जानवर है, मगरमच्छ के प्रमुख इस केन्द्र पर कई प्रजाति के वन्यजीव है, स्टाफ के अनुसार आग के लाल गो व लपटे के साथ ही वन्यजीव इधर-उधर भागते नजर आए, बताते है कि जिस दिशा से आग अंदर आई वहां जमीन पर रैंगने वाले जीव जंतुओं की मौत हो गई।
--- बारूद की चिंता सबसे बड़ी आरएसएमएम, पुलिस और वन विभाग सभी को प्लांट के पास पड़े बारूद की चिंता सता रही थी। बताते है कि करीब पांच टन बारूद भरा पड़ा है गोदाम में। वैसे वहां दमकल तैनात कर दी और आग उस तरफ नहीं पहुंचे उसके लिए भी कई प्रयास रात तक किए जा रहे थे।
Published on:
23 Feb 2018 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
