
शहर के सेलिब्रेशन मॉल की द्वितीय मंजिल पर जब आग लगने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्विक रेस्पॉन्स टीम मॉल पहुंच गई। यहां तक कि लोगों की सांसें भी दुर्घटना की आशंका से अटक गई। लेकिन, बाद में जब हकीकत सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली।
दरअसल, एडीएम सिटी ने मुस्तैदी जांचने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया था। सभी जिम्मेदारों के मौके पर पहुंचने पर आग लगने के दौरान बचाव के उपायों को लेकर अभ्यास किया गया।
सेलिब्रेशन मॉल में लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, ऐसे में आग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन की क्विक रेस्पॉन्स टीम हरकत में आई और इसकी सूचना दमकल, एंबुलेंस, इंटेलिजेंस टीम और मिलेट्री को दी गई।
मौके पर पहुंचने पर सामने आया कि सबसे पहले मॉल में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। साथ ही दमकल की टीम की मदद से लोगों को जल्दी राहत दिलाने का अभ्यास कराया गया। मॉकड्रिल के दौरान मॉल की सिक्युरिटी को भी उनकी तरह से होने वाले प्रयासों की जानकारी दी।
[typography_font:17px]Facebook[typography_font:17px]पेज, आप हमें [typography_font:17px]Twitter[typography_font:17px;" > पर फॉलो भी कर सकते हैं।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
