17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: सेलिब्रेशन मॉल में आग, मचा हड़कंप!

भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल में पहले मिली आग की सूचना, बाद में पता चला कि मॉक ड्रिल चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

May 10, 2016

शहर के सेलिब्रेशन मॉल की द्वितीय मंजिल पर जब आग लगने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्विक रेस्पॉन्स टीम मॉल पहुंच गई। यहां तक कि लोगों की सांसें भी दुर्घटना की आशंका से अटक गई। लेकिन, बाद में जब हकीकत सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली।

दरअसल, एडीएम सिटी ने मुस्तैदी जांचने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया था। सभी जिम्मेदारों के मौके पर पहुंचने पर आग लगने के दौरान बचाव के उपायों को लेकर अभ्यास किया गया।

सेलिब्रेशन मॉल में लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, ऐसे में आग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन की क्विक रेस्पॉन्स टीम हरकत में आई और इसकी सूचना दमकल, एंबुलेंस, इंटेलिजेंस टीम और मिलेट्री को दी गई।

यहां विदेशी मेहमानों ने चलाए फावड़े, बने मजदूर

मौके पर पहुंचने पर सामने आया कि सबसे पहले मॉल में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। साथ ही दमकल की टीम की मदद से लोगों को जल्दी राहत दिलाने का अभ्यास कराया गया। मॉकड्रिल के दौरान मॉल की सिक्युरिटी को भी उनकी तरह से होने वाले प्रयासों की जानकारी दी।

[typography_font:17px]Facebook[typography_font:17px]पेज, आप हमें [typography_font:17px]Twitter[typography_font:17px;" > पर फॉलो भी कर सकते हैं।