10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उदयपुर : इस वजह से लगी थी बस में आग, सभी यात्री फंस गए थे बस में, अगर ये तीन युवक वहां से नहीं गुजरते तो सवारियों के साथ हो सकता था बड़ा अनर्थ

उदयपुर. यात्रियों से भरी रोडवेज बस चाटपुर के निकट बेकाबू होकर सडक़ किनारे पलटी खा गई। इस दौरान सभी यात्री बस में फंस गए।

2 min read
Google source verification
fire in roadways bus at jaisamand, udaipur

उदयपुर : इस वजह से लगी थी बस में आग, सभी यात्री फंस गए थे बस में, अगर ये तीन युवक वहां से नहीं गुजरते तो सवारियों के साथ हो सकता था बड़ा अनर्थ

जयसमंद. (उदयपुर) सलूम्बर मार्ग पर रविवार अपरान्ह यात्रियों से भरी रोडवेज बस चाटपुर के निकट बेकाबू होकर सडक़ किनारे पलटी खा गई। इस दौरान सभी यात्री बस में फंस गए। वहां से गुजर रहे टेम्पो सवार मोहित शर्मा, पुंजा लाल एवं रूपलाल ने बस के शीशे तोडकऱ सभी को बाहर निकाला। हादसे में करीब पन्द्रह यात्री घायल हो गए।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 28 यात्री सवार थे। घायलों को सलूम्बर, जयसमंद एवं उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया । गनीमत रही कि यात्रियों को निकालने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट व स्पार्किंग से आग लग गई। हादसे के बाद आसपास क्षेत्र के लोगों सहित राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से बस जलकर खाक हो गई । सूचना पर जयसमंद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

READ MORE: उदयपुर के जयसमंद के पास पलटी रोडवेज बस, बस जलकर हुई राख, एक दर्जन यात्रियों का हुआ ये हाल


सलूम्बर वृत के उप अधीक्षक एवं सीआई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में पालोदा निवासी गीता (70) पत्नी शंकरलाल, मल्लाड़ा निवासी नाथू (45) पुत्र गोता मेघवाल सहित पन्द्रह यात्री घायल हो गए। गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। ओन रोड रोडवेज बस जलकर खाक हो गई लेकिन तहसीलदार सहित कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

READ MORE: सात केन्द्रों पर 65. 82 प्रतिशत अभ्यर्थियोंने दी परीक्षा, यूजीसी जेआरएफ -नेट
उदयपुर. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की यूजीसी जेआरएफ-नेट परीक्षा रविवार को सात केन्द्रों पर हुई। परीक्षा समन्वयक आरसीए के अधिष्ठाता डॉं. अरुणाभ जोशी ने बताया कि सातों परीक्षा केन्द्रों पर देश के विभिन्न प्रान्तों से आए 4617 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति 65. 82 प्रतिशत रही। पहले पारी में लाइफ साइंस, फिजिकल साइंस, गणितीय विज्ञान, रसायन विज्ञान व भू-विज्ञान विषयों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए 7014 अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था। सीएसआईआर के प्रतिनिधि सुधांशु कुमार ने परीक्षा के दौरान निगरानी रखी।