
उदयपुर में प्रोपर्टी डीलर पर फायर कर युवक बोला-आजम का आदमी हूं, दो खोखे चाहिए
उदयपुर . शहर में सविना स्थित सब्जी मंडी के निकट गुरुवार शाम एक युवक ने प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में घुस कर उनके मालिक के बारे में पूछताछ करते हुए कर्मचारियों पर दो फायर कर दिए। फायरिंग में एक गोली सोफे और एक अन्य मुख्य द्वार के शीशे पर लगने से कर्मचारियों की जान बच गई लेकिन शीशा टूटने से एक कर्मी घायल हो गया। फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन प्रथमदृष्टया दो करोड़ की फिरौती की बात सामने आ रही है।
हिरणमगरी थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर कालूलाल जैन के अरिहंत प्रोपर्टी कार्यालय पर काम करने वाले पानेरियों की मादड़ी निवासी पूनाशंकर मेनारिया की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला व फायरिंग का मामला दर्ज किया है। मेनारिया ने रिपोर्ट में बताया कि शाम करीब 4 बजे कार्यालय में रामलाल, छगनलाल गमेती, लालूराम के साथ सोफे पर तथा प्रहलाद रिसेप्शन काउंटर पर बैठा था।
उसी समय एक युवक मुंह पर नकाब व रंगीन चश्मा पहनकर हाथ में पिस्टल लिए अंदर घुसा। उसने पिस्टल तानते हुए कहा कि मैं आजम का आदमी हूं, उसने भेजा है, कालूलाल जैन कहां है, अभी दो खोखे चाहिए। यह बोलते ही उसने दो फायर कर दिए। एक गोली उनके करीब से गुजरते हुए सोफे पर लगी तो दूसरी सीधा मेन गेट पर लगी। तीसरा फायर करने के दौरान पिस्टल अटक गई। कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। उसके बाद आरोपित डराते-धमकाते हुए बाहर निकल गया। वह पैदल ही कुछ आगे जाकर धर्मकाटां के पास खड़े साथी की बाइक पर बैठकर शहर की ओर भाग निकला।
प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में फायरिंग से टूटा मेनगेट का शीशा.
पुलिस ने जब्त किए खाली कारतूस
सूचना पर हिरणमगरी थाने से सब इंस्पेक्टर जसवंत कुमार मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका से दो खाली कारतूस बरामद किए। कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच थी। पतला-दुबला होने के साथ ही उसने सफेद शर्ट व नीली जिंस की पेंट पहन रखी थी। पुलिस ने हुलिये के आधार पर कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपित का पता नहीं चला।
आरोपित का हुलिया जाना पहचाना
पुलिस का कहना है कि गत दिनों मधुवन स्थित स्टाम्प व मुद्रांक कार्यालय के बाहर स्टाम्प वेंडर सुरेश गिरी पर फायर करने वाले आरोपित भी पतला दुबला-होकर इसी हुलिये का था। उसने भी आजम का नाम लिया था। जमीन के खेल से जुड़े लोगों को ही आरोपित निशाना बनाकर फिरौती मांग रहा है। इधर, आजम का पिछले कुछ समय से पता नहीं है। वह अभी कई थाने में वांटेड चल रहा है।
सोफे पर लगी गोली से फटा रेगजिन।
ये हैं जांच के बिन्दू
कालूलाल जैन को प्रोपर्टी धंधे से जुड़े होने के कारण किसी ने फोन पर धमकी तो नहीं दी
जैन के विरुद्ध या जैन ने किसी के खिलाफ कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं करवाया
शहर की किसी विवादित प्रोपर्टी को लेकर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जैन का नाम तो सामने नहीं आया
स्टांप वेंडर पर फायरिंग के आरोपित का हुलिया इस वारदात में काफी मिल रहा है। इन घटनाओं को आपस में कोई तालमेल तो नहीं।
Published on:
08 Jun 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
