
Udaipur News : एमपीयूएटी के संघटक डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय को मंगलवार को बड़ी उपलिब्ध हाथ लगी है। यहां के पांच विद्यार्थियों का अमूलफेड गांधीनगर के लिए चयन हुआ है।
जानकारी के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी सहकारी दुग्ध प्रसंस्करण कम्पनी अमूलफेड गांधीनगर ने कॉलेज परिसर में कैंपस प्लेसमेंट शिविर डेयरी प्रौद्योगिकी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया।अधिष्ठाता डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया की वर्तमान में महाविद्यालय में चार प्रशिक्षण इकाइयां कार्यरत है और विद्यार्थियों के साथ उद्यमियों को इन चारों इकाइयों में नियमित प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां उत्कृष्ट दुग्ध प्रसंस्करण इकाई में दुग्ध के विभिन्न मूल्य संवर्धित उत्पाद लस्सी, श्रीखंड, पनीर आदि बनाए जाते हैं। महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों एवं उद्यमियों ने उद्योग जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
प्रशिक्षण एवं रोजगार इकाई प्रभारी इंजीनीयर अशोक वर्डिया ने बताया कि महाविद्यालय के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को अंतिम सेमेस्टर में इन प्लांट प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। गुजरात के गांधीनगर में स्थित अमूलफेड ने महाविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित कर डेयरी प्रौद्योगिकी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 5 विद्यार्थियों का ऑन जॉब ट्रेनी के तौर पर चयन किया।
प्रशिक्षण अवधि के बाद सालाना दस लाख का पैकेज
प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन पांच प्रशिक्षुओं को 27500 प्रतिमाह का समेकित वेतन दिया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षण पूर्ण होने पर इनका पैकेज 10 लाख रुपए प्रति वर्ष हो जाएगा।
Published on:
20 Mar 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
