
मोहम्मद इलियास/उदयपुर . खून से सने प्रतापनगर-बलीचा बाइपास पर हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों का रूदन आखिरकार सरकार ने सुन लिया है। दो दशक बाद उसने प्रतापनगर चौराहे पर 18.50 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू करवाया है। निर्माण के बाद चौराहे पर दुपहिया एवं छोटे भारी वाहन को कुछ राहत मिलेगी। पूरी राहत तो देबारी-काया कुंडाल बाइपास का काम होने पर ही मिल पाएगी। गत 20 वर्षों में प्रतापनगर-बलीचा बाइपास पर 1156 हादसों में 187 काल का ग्रास बने हैं, वहीं कई अपंग होकर लाचार जीवन जीने को मजबूी हुए हैं। नगर विकास प्रन्यास ने बलीचा-भुवाणा मार्ग पर करीब 400 मीटर लम्बा फ्लाईओवर के निर्माण का टेण्डर शिव एन्टरप्राइजेज, जयपुर को दिया है।
यह फ्लाईओवर 15 मीटर चौड़ा होगा। फर्म ने पहले चरण में चौराहे के दोनों तरफ उदयपुर-चित्तौडगढ़़ मार्ग पर सर्विस रोड व चार पहिया और दुपहिया वाहनों के आवागमन के लिए दो बॉक्स बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। यह बॉक्स 5 गुणा 3 मीटर के बन रहे हैं जिनकी लम्बाई 16 मीटर होगी। इसका निर्माण पूरा होने के बाद छोटे वाहन इनके अंदर से गुजरेंगे ताकि यातायात बाधित नहीं होगा। भुवाणा-बलीचा मार्ग पर 160 मीटर लम्बी व 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जा रही है। साथ ही सिक्योर मीटर की तरफ रिटेङ्क्षनग वॉल का निर्माण किया जा रहा है। रोड ऊपर-नीचे होने से इस दीवार के बीच मिट्टी डालकर भराव किया जाएगा ताकि वाहनों के गुजरने में दिक्कत नहीं आए।
दिन में बीसियों बार जाम की स्थिति
प्रतापनगर चौराहे पर वाहनों का भारी दबाब बना रहता है। चौराहे से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। शाम के समय ट्राफिक जाम होने की समस्या बनी रहती है। डबोक से उदयपुर शहर व नाथद्वारा से अहमदाबाद की तरफ से आने-जाने वाले भार वाहनों के बीच दुपहिया और छोटे चार पहिया वाहनों का निकलना मुसीबत बना हुआ है। वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। ऐसे में फ्लाईओवर निर्माण से आमजन को आने वाले समय में राहत मिलेगी।
गत तीन वर्ष में बुझे 37 घरों के चिराग
पिछले एक वर्ष में प्रतापनगर-बलीचा बाइपास पर प्रतापनगर, हिरणमगरी व गोवर्धन विलास थाना क्षेत्रों में करीब 83 हादसे हुए हैं जिनमें 17 लोगों की मौत हुई है और करीब 100 से ज्यादा लोगों के अंग-भंग हुए। इसी तरह डबोक से प्रतापनगर के बीच पिछले दो वर्षों में 103 हादसों में 20 जनों की जानें गई हैं।
दूसरा चरण दो माह बाद होगा शुरू
नगर विकास प्रन्यास के अधिशासी अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि फ्लाईओवर के दूसरे चरण का कार्य दो माह के बाद शुरू होगा। इसके तहत मुख्य चौराहे के बीच में दो बड़े बॉक्स पासेज बनाए जाएंगे जो 12 मीटर चौड़े व 16 मीटर लम्बाई में होंगे। दोनों बॉक्स फोरलेन के हिसाब से बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का काम शुरू होने के बाद 2 से 3 माह में भारी वाहनों का मार्ग अम्बेरी से डायवर्जन देबारी की तरफ कर दिया जाएगा, जहां से वे अहमदाबाद की ओर निकल सकेंगे।
Published on:
07 Jun 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
