30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pre Monsoon Forecast 2023 : करवट बदल रहा मौसम, जानें कब से होगी प्री मानसून बारिश

Pre Monsoon Forecast 2023 : मार्च, अप्रेल और मई के महीनों में हमेशा से प्रचंड गर्मी हावी रहती आई है। लू चलने लगती है, लेकिन इस साल अब तक लू की स्थिति नहीं बनी।

2 min read
Google source verification
forecast of pre monsoon 2023 rain in rajasthan

forecast of pre monsoon 2023 rain in UP

उदयपुर। मार्च, अप्रेल और मई के महीनों में हमेशा से प्रचंड गर्मी हावी रहती आई है। लू चलने लगती है, लेकिन इस साल अब तक लू की स्थिति नहीं बनी। पिछले साल अप्रेल में दो दिन और मई में चार दिन लू की स्थिति रही थी और मई माह में अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। मार्च, अप्रेल और अब मई माह में भी गर्मी की तपिश ठंडी पड़ चुकी है। दरअसल, प्रदेश में इन तीनों महीनों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी के तेवर नरम हैं। ऐसा कई सालों बाद हुआ है, जब बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है।

अब तक 42 डिग्री से नीचे ही रहा तापमान
तापमान की बात करें तो जहां मई माह में हर साल अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंचता है। वहीं, इस साल अब तक तापमान 42 डिग्री तक ही पहुंच पाया है। अब तक इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री से. ही दर्ज किया गया। वहीं पिछले साल अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं वर्ष 2021 में तौकते तूफान ने मई की गर्मी को कम कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Weather Report : राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 100 साल का रेकाॅर्ड, पढ़ें पूरी खबर

जून के दूसरे सप्ताह से प्री मानसून बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून अपने तय समय पर आएगा। इसी के साथ मानसून राजस्थान में 28 जून तक पहुंचेगा। इससे पूर्व प्री मानसून की बरसात जून के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। वहीं, पिछले साल की बात करें तो मानसून 27 जून को राजस्थान पहुंचा था और खंड वर्षा के रूप में सक्रिय हुआ था। इससे पूर्व प्री मानसून की गतिविधियां 15 जून से शुरू हो गई थीं।

इस साल अब तक 15 पश्चिमी विक्षोभ
इस वर्ष मार्च में सात, अप्रेल में चार से पांच और मई में पांच पश्चिमी विक्षोभ आए। यानी गर्मी के मौसम में 15 पश्चिमी विक्षोभ आए और अभी एक और आने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से तीन से चार दिन बारिश के आसार हैं। इसी के साथ जून में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। ऐसे में यह दो दशक की सबसे छोटी गर्मी होने वाली है।

मई में कब-कब सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ
30-31 मई के बीच

25-28 मई के बीच

20-22 मई के बीच

14-18 मई के बीच

7-9 मई के बीच