25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर का वन क्षेत्र 29 साल में 1338 वर्ग किमी घटा

विधानसभा में कटारिया के सवाल पर सरकार का जवाब

2 min read
Google source verification
spraying saffron in the forest and Took the responsibility of safety

जंगल में केसर का छिड़काव कर सुरक्षा का लिया जिम्मा

उदयपुर. पिछले 29 सालों में उदयपुर जिले में वन क्षेत्र में भारी कमी आई है। उदयपुर जिले में करीब 1338 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कम हुआ है।
यह जानकारी राज्य विधानसभा में बुधवार को उदयपुर विस में नेता प्रतिपक्ष व शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया के सवाल के जवाब में सरकार ने दी। सरकार ने वर्ष 1991 से लेकर 2020 तक आंकड़े सामने रखे जिसमें तब से लेकर अब 1338 वर्ग किमी.वन क्षेत्र कम हुआ है। इसके अलावा वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले भी उदयपुर के वन मंडल उदयपुर दक्षिण में सर्वाधिक 2298 है।

उदयपुर जिले में वन क्षेत्र की स्थिति
वष...र् वन क्षेत्र
1991... 5499.98
2000... 4682.2
2010... 4141.84
2020... 4161.915123
(वन क्षेत्र वर्ग किमी में)

वन भूमि पर अतिक्रमण
वन मंडल... कुल केस
उदयपुर दक्षिण... 2298
उदयपुर उत्तर... 397
चित्तौडगढ़़... 02
बांसवाड़ा... 00
डूंगरपुर... 534
प्रतापगढ़... 02
वन्यजीव उदयपुर... 1286
वन्यजीव राजसमंद ... 602
वन्यजीव चित्तौडगढ़़... 07
(आंकड़े जुलाई 2020 तक)

बेदला-रामगिरी पुलिया पर आवागमन कम
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के बेदला व रामगिरी के मध्य पुलिया के सवाल पर सरकार ने कहा कि पुलिया निर्माण के लिये ग्राम पंचायत बेदला खुर्द 6 फरवरी 2020 को पत्र प्राप्त हुआ था इसके बाद न्यास ने प्रस्तावित पुलिया का मौका निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति पर होने वाले आवागमन का दो दिवस तक अवलोकन किया गया। अवलोकन अनुसार आवागमन कम पाया गया एवं प्रस्तावित पुलिया एवं एप्रोच सडक़ के आस पास निजी खातेदारी की कृषि भूमि स्थित होने तथा उक्त भूमि न्यास के आधिपत्य की नहीं होने से सडक़ मार्गाधिकार निर्माण के लिए उपलब्ध नहीं होना पाया गया है। इसके लिए निजी खातेदार समझौते के तहत भूमि न्यास को सौंपने के लिए तैयार है तो पुलिया निर्माण संभव है।

रूण्ड़ेडा-मेनार सडक़ चौड़ा करने का सवाल
विधायक कैलाश चन्द्र मेघवाल के सवाल पर सरकार ने बताया कि रूण्ड़ेडा से मेनार सडक़ की चौडाई 3.75 मीटर है, सडक़ ग्रामीण सडक़ की श्रेणी में आती है। सडक़ के चौडाईकरण का कार्य राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारम्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगा। एक अन्य सवाल पर सरकार ने कहा कि ईंटाली ग्राम से रंठेड जाने के लिए नाली को क्रॉस कर जाना पड़ता है और भारी वाहन से नाली क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत कर दी गई है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग