20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनरक्षक परीक्षा: शहर ने दिया जाम का ‘इम्तिहान’

पुलिस-प्रशासन ने झोंकी ताकत, फिर भी जाम से सामना

2 min read
Google source verification
वनरक्षक परीक्षा: शहर ने दिया जाम का 'इम्तिहान'

वनरक्षक परीक्षा: शहर ने दिया जाम का 'इम्तिहान'

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। परीक्षा वन रक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों की थी, लेकिन एक बार फिर शहरवासियों ने मानो जाम का इम्तिहान दिया। स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी, फिर भी शहरवासियों को जाम से सामना करना पड़ा। पहली पारी में शहर के 90 केंद्रों पर 14 हजार और दूसरी पारी में 121 केंद्रों पर 17 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

जहां नवम्बर के पहले रविवार को वनपाल भर्ती परीक्षा के दौरान शहर की सड़कों पर जाम के हालात बने थे, वहीं शनिवार को एक बार फिर जाम की स्थिति बनी रही। शहरभर में बने केंद्रों से निकलकर रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अस्थाई बस डिपो पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों में होड़ मची रही, वहीं अपने स्तर पर आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन भी सड़कों पर थे। ऐसे में दोपहर और शाम को परीक्षा खत्म होने के बाद शहर की सड़कों पर जाम के हालात बने रहे। शहर के प्रमुख चौराहों पर गाडिय़ां रेंगती चली, वहीं उन जगहों पर भारी संकट हो गया, जहां सड़क, पुलिया निर्माण आदि चल रहे हैं। हर समय व्यस्त रहने वाले प्रतापनगर चौराहे से गुजरने में आधे घंटे से अधिक समय लगा। सेवाश्रम चौराहे पर रूट डायवर्ट करना पड़ा। सूरजपोल चौराहे पर भारी भीड़ रही, वहीं उदियापोल चौराहे से तो गुजरना भी मुश्किल हो गया। अंदरुनी शहर और पर्यटन स्थल, खासकर गुलाबबाग-दूधतलाई से जुड़े रास्तों पर तो एक से डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसी तरह से देहलीगेट, कोर्ट चौराहा आदि जगहों पर भी स्थिति असामान्य देखी गई।

अस्थाई स्टेशनों से रवाना की बसें

कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश पर अभ्यर्थियों के लिए बंदोबस्त किए गए। शहर में आने और यहां से जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्थाएं की गई। गांधी ग्राउंड और पहाड़ी बस स्टैंड से रोडवेज की बसें रवाना की गई। इस दौरान डीटीओ कल्पना शर्मा, हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान, भूपालपुरा थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा मौजूद थे।

रोडवेज की डेढ़ सौ बसें झोंकी

डीटीओ कल्पना शर्मा और रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया कि बाड़मेर और जालोर के लिए सुगम परिवहन के लिए 140 रोडवेज बसें लगाई। मुख्य बस स्टैंड से 101 बसें और पहाड़ी बस स्टैंड से 39 बसों से अभ्यर्थियों को रवाना किया गया। ऐसे में बस स्टैंड और अस्थाई स्टॉप पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ का माहौल रहा।

सेवा कार्य में जुटे शहरवासी

लॉयन्स क्लब ने इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की। ग्रीटिंग कमेटी चेयरमैन रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि विपिन लूथरा के सहयोग से सेवा कार्य किया। अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, पूर्व संभागीय अध्यक्ष कीर्ति जैन, रविन्द्र अग्रवाल, राकेश जोधावत, महेंद्र मेहता, दीपिका मेहता, यशोदा, सुनील मारू मौजूद थे।

आज फिर रहेगी चुनौती

दो दिन तक चार पारियों में चलने वाली परीक्षा में पहले दिन शनिवार को स्थिति काबू में नहीं रही। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने माकूल व्यवस्थाएं की थी, फिर भी शहर की सड़कों का दम घुटता नजर आया। यही स्थिति रविवार को भी रहेगी। ऐसे में शहरवासियों को भी सावधान रहने की जरुरत है। अनावश्यक घर से निकलने से बचने की जरुरत है।