
गांधी जयंती भूले, डीन का बर्थ-डे मनाया
डॉ. सुशील कुमार सिंह/ उदयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भूलाकर दो अक्टूबर को नवानिया स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के स्टाफ ने राजकीय सभागार में डीन (अधिष्ठाता) डॉ. आरके धूरिया का जन्मदिन मनाया। सभागार में पूरी तैयारियों के साथ मनाए गए जन्मदिन के फोटो-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है कि डीन की पत्नी जो कि खुद भी महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं, सहित पूरा स्टाफ कार्यालय समय में सुबह करीब 11.15 से 12.30 बजे के बीच जन्मदिन मनाने में मस्त रहे। गीत-संगीत भी हुआ। इससे पहले अधिष्ठाता की ओर से सभी कक्षाओं में औपचारिक आदेश देकर प्रोफसर्स को मौके पर जुटने को कहा गया।
इनका कहना है
डीन डॉ. धूरिया का कहना है कि बर्थ-डे का कार्यक्रम लंच समय में रखा गया था। उनका ही नहीं बल्कि संस्थान में सभी प्रोफेसर्स व स्टाफ का जन्मदिन इसी तरह से मनाया जाता है। गौरतलब है कि वर्तमान में महाविद्यालय में प्रोफेसर्स सहित करीब 60 लोगों का स्टाफ सेवारत है।
पंचायत राज सेवा परिषद का क्रमिक अनशन शुरू
राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। परिषद के सदस्यों ने क्रमिक अनशन शुरू किया। इस संबंध में जिला मुख्यालय पर अनुमति मांगी गई, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर गिर्वा पंचायत में प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमन्त पालीवाल ने बताया कि गांधी जयन्ती पर रैली के बाद सेवा परिषद कोर कमेटी के निर्णय पर प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय पर क्रमिक अनशन का निर्णय किया गया। जिला मुख्यालय पर क्रमिक अनशन के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति से इनकार कर दिया।
गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय प्रांगण में क्रमिक अनशन के पहले दिन गिर्वा एवं कोटड़ा के सदस्य व ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष शंकर कुम्हार तथा पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल श्रीमाली के नेतृत्व में बैठे। शुक्रवार को पंचायत समिति बडग़ांव, कुराबड़, सायरा, गोगुन्दा के सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
Published on:
05 Oct 2018 02:45 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
