
Online Fraud: रिटर्न के नाम पर ठगी, छह सौ की शर्ट पड़ गई 99 हजार, ठग ने ऐसे लिया झांसे में...
उदयपुर. धन दुगुना करने, अधिक ब्याज देने व अन्य तरह के लुभावने प्रलोभन देकर लोगों से निवेश करवाकर उनके जीवन भर की गाढ़ी कमाई हड़पने वाली क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी के काले कारनामे लगातार खुलते ही जा रहे हैं। गोवद्र्धनविलास क्षेत्र में दी इंडियाना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी कई सेवानिवृत्त लोगों, अध्यापकों व छोटा-मोटा व्यवसाय कर गुजारा करने वाले लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। सोसायटी से बैंक से अधिक लाभ मिलने के कारण कई सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त लोगों ने भी अपना पैसा लगा दिया।
कंपनी के संचालक व कार्मिक त्रिमूर्ति अपार्टमेंट सेक्टर-14 निवासी संतोष तनेजा, डोरे नगर, सेवाश्रम निवासी पंकज जोशी, सेक्टर-14 निवासी सीमा भटनागर, सर्वऋतुविलास निवासी लोकेश जैन, मीना पाड़ा निवासी रमेशचन्द्र मारु, आशीर्वाद नगर रूपसागर रोड निवासी सुधा भटनागर, एकलिंग नगर, गोवर्धनविलास निवासी मोहित शर्मा, सेक्टर-14 निवासी मोहित शर्मा, सेक्टर-14 निवासी भगवतङ्क्षसह हाड़ा, सविना निवासी सीमा खां, सेक्टर-4 निवासी मंजू शर्मा, खांजीपीर निवासी किशन लोहरा, सेक्टर-3 निवासी सुरेशचन्द्र मेहता सहित अन्य ने सभी एमआईएस, आरडी व अन्य में पैसा निवेश करवाया। बाद में सभी कार्यालय बंद फरार हो गए।
--
आकर्षक योजना का दिया झांसा
आरोपियों ने सेक्टर-11 में दी इंडियाना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से कार्यालय खोला। लोगों को सोसायटी का सदस्य होने पर आकर्षक योजना का झांसा दिया। कभी भी रुपए की आवश्यकता होने पर तुरंत जमा पैसा लौटाने के लिए कहा गया। लोगों ने विश्वास कर अपनी जमा पूंजी इनकी सोसायटी में जमा करवाई। निवेशकर्ता अपनी जमा राशि निकलवाने आरोपियों के कार्यालय में गए तो उन्होंने टालमटोल कर राशि देने से इनकार कर दिया। उन्होंने लोगों की जमा राशि अपने, परिजनों व परिचितों के नाम से अलग-अलग जगह पर प्रोपर्टी व सोना खरीद कर निवेशकर्ताओं को सडक़ पर ला दिया। लोगों का कहना है कि कॉपरेटिव सोसायटी ने नियमानुसार परमिशन व सिक्योरिटी जमा नहीं करवाई। सहकारी सोसायटी के नियमों की पालना भी नहीं की।
इनका कहना है
रिपोर्ट देने पर लोगों के बयान लिए है। इस संबंध में अभी जांच जारी है।
संजीव स्वामी, सविना थानाधिकारी
Published on:
31 Oct 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
