
राजस्थान के उदयपुर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस में खूबसूरत युवतियां उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सलूम्बर डीएसटी और झल्लारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि झल्लारा और आसपास के क्षेत्र में वेबसाइट और एप के माध्यम से युवतियों के फोटो दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया गया।
गामड़ी निवासी महेंद्र पटेल, देवगांव निवासी मुकेश पटेल, बरोड़ा निवासी प्रेमजी पटेल, देवगांव निवासी महेन्द्र पटेल, लाउवा निवासी नरेश पटेल, माण्डली निवासी नरेश पटेल, देवगांव निवासी नरेश पटेल, अमलोदा निवासी प्रवीण सेवक को गिरफ्तार किया है। रैकेट में और भी लोगों के जुड़े होने की आशंका जताई गई है। आरोपियों को नामजद कर तलाश शुरू की गई।
बोगस ग्राहक बनकर किया खुलासा
स्पेशल टीम ने सत्यापन करवाकर एसपी के निर्देशन में कार्रवाई की। एएसपी दिनेश अग्रवाल, वृत्ताधिकारी डूंगरसिंह चूंडावत के नेतृत्व में डीएसटी व झल्लारा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार की टीम ने छानबीन की। डीएसटी सदस्य ने बोगस ग्राहक बनकर ऑनलाइन पैसा जमा करवाया। साइबर टीम ने लाइव लोकेशन लेकर आठ आरोपियों को दबोच लिया।
जब्त किया रेकॉर्ड
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एटीएम कार्ड, मोबाइल, ऑनलाइन ठगी के लेनदेन संबंधी दस्तावेज प्राप्त किए। रैकेट के लिए फर्जी आइडी से मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने व फर्जी केवाईसी से बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने को लेकर इ-मित्र संचालक सहित अन्य आरोपी की भी भूमिका पाई। पुलिस ने नामजद किया है।
Published on:
28 Oct 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
